अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की स्पोर्ट फिल्म ‘घूमर’ को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है और कलेक्शन के लिए काफी स्ट्रगल कर रही है. अब फिल्म चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक घूमर चौथे दिन 0.72 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
घूमर ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 0.85 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 1.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म को उछाल मिला और फिल्म ने 1.52 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अब चौथे दिन का कलेक्शन मिलाकर फिल्म की टोटल कमाई 4.19 करोड़ रुपए हो जाएगी.
‘गदर 2’ के चलते हो रहा ‘घूमर’ को नुकसान!
एक तरफ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ घूमर को काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. ऐसा लग रहा है कि सनी देओल की फिल्म के चलते अभिषेक की फिल्म को भारी नुकसान हो रहा है.
ऐसी है फिल्म की कहानी
‘घूमर’ की स्टोरी लाइन की बात करें तो ये अनिनी नाम की एक क्रिकेटर की कहानी है जो इंडियन टीम में खेलना चाहती है. उसका सिलेक्शन भी हो जाता है लेकिन वह एक एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है और उसका एक हाथ कट जाता है. इस दौरान उनकी जिंदगी में पदम सिंह सोढ़ी की एंट्री होती है. फिल्म में ये किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया है.
‘ब्रिद: इनटू द शैडोज’ के नए सीजन में दिखेंगे अभिषेक
अभिषेक बच्चन घूमर से पहले यामी गौतम और निमरत कौर के साथ दसवीं में नजर आए थे. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब अभिषेक ‘ब्रिद: इनटू द शैडोज’ के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं.
यह भी पढे –