बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के लडुई गांव में पुलिस ने शनिवार को एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव से गांजा तस्करी के में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्मिली कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के लडुई गांव में एक घर में भारी मात्रा में गांजा स्टाक कर रखा गया है।
सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी की देखरेख में दंडाधिकारी नियुक्त कर पुलिस ने लडुई गांव में राकेश कुमार चौधरी उर्फ रिंकू चौधरी के घर छापेमारी की, जहां से 21 किलो 419 ग्राम गांजा बरामद कर तस्कर राकेश कुमार चौधरी उर्फ रिंकू चौधरी गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। बरामद गांजा की बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव में कृष्ण कुमार प्रसाद के घर पर छापेमारी के दौरान गांजा तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का भंडाफोड हुआ। वहां से गिरोह का सरगना कृष्ण कुमार की पत्नी नीतू देवी को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मेरे घर से बरामद गांजा कृष्ण कुमार का ही है, जो इस गांजा तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना है। यह अपने पास से गांजा को विभिन्न जगहों पर बिक्री करता एवं करवाता था। एसडीपीओ ने बताया कि कृष्ण कुमार पहले से ही जेल में बंद है, जो अपने गांव के ही एक मामले का आरोपित है। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया। गांजा बरामदगी के लिए अभी भी कार्रवाई चल रही है।