पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी…
इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली
और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा…
.
.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,
जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ,
मुझे स्टूल की जरूरत है…!!!
*************************************************************************************************
पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया।
महिला वेटर – सर क्या लेंगे?
पप्पू – आपका नंबर
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
पप्पू की हो गई जोरदार कुटाई।
*************************************************************************************************
डाकू – हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं।
बंटू – कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।
*************************************************************************************************
एक बाबा किसी महफिल में गए,
वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे…
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं,
हमारा मजाक न उड़ाएं
लोग खूब हंसे…
अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया,
वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले
सालों लाइट चली गई है,
कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है..