मजेदार जोक्स: एक डॉक्टर शायरी के मूड में

एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे लिखी
कैसे समझाया अपने मरीज को…
….
दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें..
….
दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक – एक गोली…
….
लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें…😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

संता इंटरव्यू देने जाता है..
इंटरव्यूवर- आपको कितने सालों का
अनुभव है?
संता- सर जी माफ़ करना, कभी सालो
पर ट्राई नहीं किया,
लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर
है…!!😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

मैंने एक बच्चे से पुछा :
आज आंगनबाड़ी क्यों नहीं
गए?
बड़ी मासूमियत से कहने
लगा – कमबख्त कल मुझे
तौल रहे थे ….
क्या पता आज बेच दे.😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

लड़की वाले- हमें ऐसा
लड़का चाहिए, जो कुछ खाता पीता
ना हो, और कुछ गलत काम ना
करता हो।
….
पंडित- ऐसा लड़का तो
आपको ICU के इमरजेंसी
वार्ड में ही मिलेगा।😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

पत्नी : सुनो ज….सोमवार खरीदारी,
मंगल को होटल प्रोग्राम,
बुध को लॉग ड्राइव पर,
गुरुवार चायनीज रेस्टॉरेन्ट,
शुक्रवार मूवी देखेंगे,
शनीवार को पिकनिक..!!
कितना मजा आएगा ना..!!”
पति : जरूर…और रविवार को मंदिर
जाएँगे।”
पत्नी : “क्यों ?? “
पति : भीख माँगने…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार एक बिल्ली एक इंटरनेट कैफे में