बिना लाइसेंस होम्योपैथी दवा बनाने वाली कंपनी पर गिरी गाज, पुलिस ने किया कई केमिकल जब्त

झारखण्ड रातू रोड स्थित गोविंदपुर कॉलोनी में बिना लाइसेंस के होम्योपैथी दवा बनाने वाली सेल्सन फार्मास्युटिकल नामक कंपनी में छापेमारी की गयी. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टरों ने जांच के बाद होम्योपैथी दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और दवाओं को जब्त कर लिया.

रांची के रातू रोड स्थित गोविंदपुर कॉलोनी में शनिवार को बिना लाइसेंस के होम्योपैथी दवा बनाने वाली सेल्सन फार्मास्युटिकल नामक कंपनी में छापेमारी की गयी. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टरों ने जांच के बाद होम्योपैथी दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और दवाओं को जब्त कर लिया. जांच के दौरान कई दस्तावेज भी मिले. इसके बाद चार ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने रातू रोड गुरुद्वारा के सामने स्थित वैष्णवी होमियो हॉल में भी छापेमारी की. वहां भी काफी अनियमितताएं मिलीं। छापेमारी रात साढ़े नौ बजे तक जारी रही.

संबंधित कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी

छापेमारी की कार्रवाई और जब्त माल की जानकारी औषधि निदेशालय को दे दी गयी है. सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के बाद संबंधित कंपनी और दवा दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. गौरतलब है कि ड्रग निदेशालय, रांची को रातू रोड के पास स्थित कंपनी सेलसन फार्मास्युटिकल और वैष्णवी होमियो हॉल में अनियमितता की जानकारी मिली थी.

छापेमारी के बाद हुई कार्रवाई

इसके बाद संयुक्त निदेशक औषधि सुजीत कुमार ने निर्देश दिया था कि ड्रग इंस्पेक्टर की टीम वहां जाकर औचक निरीक्षण करे. जानकारी के मुताबिक सेलसन फार्मास्युटिकल नाम की कंपनी को साल 2016 में ही लाइसेंस मिल गया था. एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद भी दवा का निर्माण और बिक्री की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:

गेहूं की जगह इसकी रोटी खाने से वजन होगा कम और शरीर को मिलेगा पर्याप्त पोषण