चिंटू (पिंटू से)- ये बात समझ में नहीं आती कि
शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है?
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो
बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
पत्नी- तुमने पढ़ा अखबार में लिखा है कि
25% महिलाएं मानसिक रोग के लिए दवाइयां लेती हैं
पति- यह तो बहुत डरावना समाचार है
पत्नी- क्यों?
पति- इसका मतलब 75% बिना दवाइयां लिए घूम रही हैं…..😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
पप्पू- मुझे शादी में बीएमडब्ल्यू मिली है
गप्पू- लेकिन तुम्हारे पास तो कोई कार नहीं है
पप्पू- अरे यार, बीएमडब्ल्यू का मतलब है ‘बहुत मोटी बीवी’……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने गटरू से पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होती है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
टीचर की आंखों में आंसू आ गए
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
*********************************************************************************************
गोलू (भगवान से)- लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं
पर बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती है?
भगवान- क्योंकि लड़कियां मैं बनाता हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो
तुम्हारी समस्या तो तुम ही झेलो….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝