मजेदार जोक्स: खूबसूरत लड़की को देख भिखारी शर्मा कर

खूबसूरत लड़की को देख भिखारी शर्मा कर बड़े अदब में बोला…
ऐ मसकली- भगवान के नाम पर कुछ दे….
लड़की- ये लो मेरी डिग्री रख लो…काम आएंगे
यह सुन भिखारी बोला- अब क्या रूलाएगी।
तुम्हें तो चाहिए तो मेरी होटल मैनजमेंट की रख ले।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था।
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए।
बच्चा- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
पप्पू- सर, हवालदार साहब ने कहा था,
जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

संता दारू पीते हुए पकड़ा गया…
जज- इस आदमी को क्यों पकड़ा गया
वकील- ये आदमी दारू पीकर ड्राइव कर रहा था
जज- क्या सबूत है कि इसने दारू पी रखी थी
वकील- ये व्यक्ति खुद,
संता- जी सर, एक पेग ही लिया था
जज भी बेहोश😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं