रिंकू- ‘रज्जू तुम उदास क्यों हो?
रज्जू- ‘क्या बताऊँ यार, मैंने पिताजी को चिट्ठी लिखी थी कि हिन्दी और अंग्रेजी के शब्दकोश खरीदने के लिए पैसे
भेज दीजिए। मगर उन्होंने तो अनर्थ ही कर दिया।
रिंकू- ‘कैसा अनर्थ?
रज्जू-‘पिताजी ने शब्दकोश ही भिजवा दिए।😜😂😂😂😛🤣
***************************************************************************************************
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!😜😂😂😂😛🤣
***************************************************************************************************
रिंकू, पप्पू को लड़की दिखाने ले गया। पप्पू ने एक नजर लड़की पर डाल ली तो रिंकू ने पूछा- ‘क्यों?
कैसी लगी?
रिंकू ने कुढकर कहा- ‘एकदम भद्दी, मोटी, काली-कलूटी, फूहड।
लड़की के छोटे से भाई ने कहा- ‘फुसफुसाने की जरूरत नहीं है। मेरी दीदी बहरी भी है।😜😂😂😂😛🤣
***************************************************************************************************
रेखा- सालभर तक तो मुझे पता ही नहीं चला कि मेरे पतिदेव शाम के वक्त कहाँ रहते हैं?
लाजो- फिर कैसे पता चला?
रेखा- एक शाम मैं ही जल्दी घर आ गई तो देखा वे घर पर ही थे।😜😂😂😂😛🤣
***************************************************************************************************
चीन की जेल में तीन कैदी, एक-दूसरे से जेल में आने की वजहें पूछ रहे थे। एक ने बताया ‘मैं हर रोज काम पर पाँच मिनट देर से आता था, इसलिए वक्त की कद्र न करने के जुर्म में सजा हुई।
दूसरे ने बताया- ‘मैं पाँच मिनट पहले काम पर पहुँचता था, इसलिए मुझे भी वक्त की बरबादी के आरोप में सजा दी गई।
तीसरे ने रुऑंसा होकर कहा- ‘मैं, नसीब का मारा, हर रोज दफ्तर में ठीक समय पर हाजिर होता था। और मुझे अमेरिकन घडी रखने के संदेह में सजा हो गई।😜😂😂😂😛🤣