गर्मी के मौसम में बाहर का तापमान आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी हानिकारक होता है। खरबूजे का सेवन गर्मी और लू के प्रभाव से आपको बचाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि खरबूजा आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। गर्मी में होने वाले सन टैनिंग, झुर्रियों, दाग-धब्बों आदि को दूर कर खरबूजा आपको सॉफ्ट और खूबसूरत चेहरा देता है। अच्छी त्वचा पाने के लिए आप घर पर ही खरबूजे का फेस पैक बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्यों फायदेमंद है खरबूजे का फेस पैक और कैसे बनाएं इसे।
त्वचा के लिए फायदेमंद खरबूजा
खरबूजे में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है इसलिए ये त्वचा को ठंडक देता है। इसके अलावा खरबूजे में ढेर सारे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को होने वाली हर समस्या में फायदेमंद है। तेज धूप में रहने से कई बार सन टैनिंग हो जाती है और त्वचा पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। धूप के कारण कहीं त्वचा का रंग गहरा हो जाता है और कहीं हल्का हो जाता है। इन समस्याओं में खरबूजे का फेस पैक बहुत फायदेमंद है।
ऑयली स्किन के लिए खरबूजे का फेस पैक
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपके लिए खरबूजे और बेसन का फेसपैक ट्राई करना चाहिए। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच खरबूजे का गूदा (पल्प) लें। इसमें 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच नींबू का रस डालें। इसे अच्छी तरह मिक्स करें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। अब आपका फेस पैक तैयार है। इसे चेहरे पर लगाएं और 12-15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।
निखार के लिए खरबूजे और मिल्क पाउडर का फेस पैक
अगर आप अपने चेहरे पर तुरंत निखार लाना चाहते हैं, तो आपके लिए खरबूजे और मिल्क पाउडर का फेस पैक बहुत फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच खरबूजे के गूदा (पल्प) लें और इसमें 1 चम्मच मिल्क पाउडर (दूध पाउडर) डालें। इसे अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अगर पेस्ट बहुत सूखा है, तो इसमें कुछ बूंद गुलाबजल या सादा पानी मिला सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा।
ड्राई स्किन के लिए खरबूजे का फेस पैक
अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो आप खरबूजे के साथ शहद का फेस पैक ट्राई करें। इसे बनाने के लिए भी सबसे पहले 2 चम्मच खरबूजे का पल्प लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इन दोनों का पेस्ट बनाकर 7-8 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा पर मौजूद गंदगी बाहर निकल जाएगी और त्वचा मॉइश्चराइज हो जाएगी। ध्यान दें कि इस फेसपैक को चेहरे पर बहुत ज्यादा देर तक न लगाएं, नहीं तो आपकी त्वचा और ज्यादा रूखी हो जाएगी।
यह भी पढ़े:
ये 4 चीजें नहाने के पानी में मिलाएं त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटेगी और बढ़ेगी खूबसूरती