ग्लोइंग स्किन के लिए गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये खास फेस पैक, टैनिंग और पिंपल्स से भी मिलेगी राहत

गुलाब की पंखुडियां आपकी सेहत से लेकर त्‍वचा के लिए फायदेमंद हैं। एक ओर गुलाब से बना गुलकंद आपकी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है, तो दूसरी ओर गुलाब की पंखुडि़यों से बना होममेड फेस मास्‍क आपकी त्‍वचा को। अगर आप भी त्‍वचा संबंधी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो चिंता छोड़े और ये नुरूखा ट्राई करें। जी हां गुलाब की पंखुडियों से बना यह होममेड फेस पैक आपकी त्‍वचा को कई समस्‍याओं से बचाता है। आइए यहां हम आपको गुलाब की पंखुडियों के स्किन बेनेफिट्स और फेस मास्‍क बनाने का तरीका बताते हैं।गुलाब की पंखुडि़यों का फेस पैक बनान बहुत आसान है, इसके लिए आपको ज्‍यादा सामग्री या समय की जरूरत नहीं होती है। आइए यहां जाने इसकी रेसेपी।

सामग्री:
गुलाब की पंखुड़ियाँ (सूखी या ताजी)
कच्‍चा दूध
शहद
फेस पैक बनाने का तरीका:
सबसे पहले आप गुलाब की पंखुडियों को चुनकर धो लें। अब आप या तो इन्‍हें सुखाकर इस्‍तेमाल करें या ताजा।
इसके बाद आप 1 या आधा कप दूध लें और उसमें दो गुना गुलाब की पंखुडियां डालें और पीस लें।
एक मोटा गाढ़ा पेस्‍ट तैयार होने के बाद आप इसमें शहद का 1 चम्‍मच मिला लें।
अब आप इस फेस मास्‍क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अप्‍लाई करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
30 मिनट बाद आप अपने चेहरे को ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: अब पार्लर जाकर नहीं घर पर इन 4 ईजी स्‍टेप्‍स के साथ करें गोल्‍ड फशियल, आएगा त्‍वचा में निखार

गुलाब की पंखुडियों के फेस पैक के फायदे
त्‍वचा को बनाए चमकदार
गुलाब की पंखुडियों से बना यह फेस पैक आपकी स्किन को ग्‍लोइंग बनाता है और हाइर्डेट रखता है। क्‍योंकि गुलाब की पंखुडियां एंटी-बैक्टीरियल और कसैले गुणों से भरपूर हैं।

टैनिग को दूर करे
यह फेस मास्‍क एक सनस्‍क्रीन के रूप में काम कर सकता है। क्‍योंकि गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन सी का एक अच्‍छा स्‍त्रोत है। आप इसे ग्लिसरीन के साथ पीसकर या फिर ग्‍लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर इसे लोशन या मॉइचराइजर के रूप में इस्‍तेमाल करें।

पिंपल्‍स के लिए
गुलाब की पंखुडियों में एंटी बैक्टीरियल होते हैं, जो मुंहासों से लड़ने में मदद करने में फायदेमंद है। आप इस फेस मास्‍क के अलावा, यह आपकी त्‍वचा को शांत करने और रैडनेस को दूर करने में मदद करेगा।

गुलाब की पंखुडियों के साथ करें स्‍नान
आप गुलाब की पंखुडियों के साथ स्‍नान ले सकते हैं। यह आपको ताजगी देने और आपके शरीर को डिटॉक्‍ट करने में मदद करेगा। इतना ही नहीं, यह आपको एक अच्‍छी नींद लेने में भी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:

गर्भावस्था के दौरान पीठ दर्द से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय