गूगल फोटोज ऐप स्मार्टफोन में बिल्ट-इन आता है. इस ऐप के कारण आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं और आपको वीडियोग्राफी का शौक है तो अब आपके मजे आने वाले हैं. गूगल फोटोज आपको सिनैमैटिक क्लिप बनाने का अवसर देगा. गूगल फोटोज ऐप में जल्द ही एक नया फीचर देखने को मिल सकता है. इस फीचर के द्वारा आप अपने वीडियो को सिनेमैटिक बना सकेंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल फोटोज ऐप में फिलहाल एक फीचर 3D इफेक्ट मिलता है. ये फोटोज को सिनेमैटिक फोटोज में चेंज कर देता है. वैसे इस फीचर से फोटो को 3D इफेक्ट दिया जाता है. लेकिन नये फीचर अपडेट में फोटो के वीडियो को भी सिनेमैटिक बनाया जा सकेगा.
ये नया फीचर ऐसे करेगा काम
गूगल ने फिलहाल इस फीचर के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर वीडियो के किसी पार्ट को सलेक्ट करके उस पर स्लो- मोशन इफेक्ट सेट किया जा सकेगा.
Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एडिटिंग फीचर को शुरू करने की योजना बना रहा है जो मौजूदा समय में इसकी Pixel 8 सीरीज में पुराने पिक्सल डिवाइसेज में भी मिलता हैं.
जानिए Google फोटो सिनेमैटिक मोमेंट फीचर क्या है
लीकर असेंबल डीबग के साथ मिलकर, एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड वर्जन 6.84.0.634885033 के लिए Google फोटो ऐप ये फीचर देखा गया. नया वीडियो टूल ऑटोमैटिकली वीडियो के एक हिस्से को सलेक्ट कर लेगा और स्लो मैशन इफेक्ट डाव देगा. जिससे एक सिनेमैटिक मोमेंट बनता है.
सिनेमैटिक फोटो में यूजर्स मैन्युअली फोटो सलेक्ट कर सकते हैं और 3डी इफेक्ट लगा सकते हैं, लेकिन सिनेमैटिक वीडियो के लिए आप खुद वीडियो का पार्ट सलेक्ट नहीं कर पाएंगे. गूगल ऑटोमैटकिली वीडियो से पार्ट सलेक्ट कर लेगा और 3डी मूमेंट क्रिएट कर सकेगा. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है जल्दी ही इस फीचर को शुरू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
हेमंत सोरेन को भी लगा बड़ा झटका, HC ने खार‍िज की अंतर‍िम जमानत याच‍िका