रायबरेली से लड़ रहा हूं लेकिन हमेशा अमेठी का रहूंगा: राहुल गांधी

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के लिए प्रचार करने शुक्रवार को अमेठी पहुंचे। उनके साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. राहुल गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रायबरेली से लड़ रहा हूं, लेकिन अमेठी से ही रहूंगा.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए अमेठी पहुंचे. जिस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे. राहुल गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. इस मौके पर अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली से लड़ रहा हूं, लेकिन अमेठी का रहूंगा. प्रचार करने के लिए अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किशोरी लाल शर्मा आपके सांसद होंगे और मैं रायबरेली का सांसद बनूंगा, लेकिन मैं भी सांसद बनूंगा. अमेठी के. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो रायबरेली के लिए होगा, वही अमेठी के लिए भी होगा. अगर 10 रुपये रायबरेली में विकास के लिए जाते हैं तो उतनी ही रकम अमेठी के लिए जाएगी. मैं दिल से जुड़ा हूं. मैं तुम्हारी हूँ और तुम मुझसे जो चाहोगे, पाओगे।

राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी पहली बार मैं 42 साल पहले आया था, जब मैं 12 साल का था. उन्होंने कहा कि जो भी मैंने राजनीति में सीखा है वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है. जब मैं 12 साल की उम्र में आया था यहां सड़कें नहीं थी कोई विकास नहीं था. मैंने अपनी आंखों से अमेठी और मेरे पिता का रिश्ता देखा और वो ही मेरी भी राजनीति है. मैं अमेठी का आपका हूं, था और हमेशा रहूंगा.

राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. जिस पर उन्होंने अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किशोरी लाल शर्मा आपके एमपी होंगे और मैं रायबरेली का एमपी होऊंगा, मगर मैं भी अमेठी का एमपी होऊंगा. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो भी रायबरेली के लिए होगा वो ही चीज अमेठी के लिए भी होगी. अगर 10 रुपये विकास के रायबरेली के लिए जाएंगे तो उतने ही अमेठी के लिए जाएंगे. दिल से मैं जुड़ा हूं. मैं आपका हूं और जो भी आप मुझसे चाहेंगे आपको मिलेगा.

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि बीजेपी ने अमेठी का नुकसान किया है. हम चाहते हैं अमेठी चमकता हुआ सितारा हो और जो विकास पहले होता था वो ही विकास अब भी हो. राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किशोरी जी को भारी बहुमत से 3-4 लाख वोटों से जीत दिलाए. जितना मैं रायबरेली के लिए करूंगा उतना ही अमेठी के लिए करूंगा, हमारा परिवार का पुराना रिश्ता है.

राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत अलग है, उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पहली बार किसी पार्टी ने कहा कि हम इस संविधान को खत्म कर देंगे, नष्ट कर देंगे, फेंक देंगे. संविधान को मंच से दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान गांधी जी की, नेहरू जी की, अंबेडकर जी की और भारत के सारे नागरिकों की देन है. कांग्रेस का पहला काम संविधान की रक्षा करना होगा. राहुल गांधी ने कहा संविधान प्रगति की नींव है और नरेंद्र मोदी इसी को नष्ट करना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है, जिसका मतलब हुआ कि 24 साल का MNREGA का पैसा 22 लोगों की जैब में डाल दिया. राहुल गांधी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि हम करोड़ों लाखपति बना सकते हैं, उन्होंने कहा कि 4 जून को अमेठी के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे और हर बैंक खाते में साल में 1 लाख रुपये जमा किया जाएगा. महीने के 8 हजार 500 रुपये दिए जाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी के सारे किसानों का कर्जा माफ करके दिखाएंगे. 4 जून के बाद कांग्रेस MSP देगी. हम फिर से MNREGA शुरू करेंगे और 400 रुपये सबको दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमने फूड पार्क शुरू किया था जो आपको रोजगार देता लेकिन पीएम मोदी ने वो फूड पार्क छीन लिया. अपनी सरकार की कामयाबी गिनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने अमेठी में बहुत काम किया हाई-वे बनाया. अमेठी को देश से जोड़ने का काम किया, पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट, राष्ट्रीय उड़ान अकेडमी, सी.आर.पी.एफ ट्रेनिंग कैंप  बनाया.

अमेठी की जनता से वादा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया की सरकार बनेगी तो यहां फूड पार्क लगेगा, युवाओं से वादा करते हुए कहा कि यहां पर आप सेना में जाने के लिए दौड़ते थे लेकिन पहली बार पीएम मोदी ने जवानों को अग्निवीर की योजना से मजदूर बनाया. उनको तीन साल के बाद बाहर कर देंगे. दो अलग -अलग तरीके के शहीद होंगे. राहुल गांधी ने वादा किया कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी अग्निवीर को उठा कर कूड़ेदान में फेंक देंगे. सबको पेंशन मिलेगी, सबको शहीद समझा जाएगा. स्कीम पर आगे तीखा तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर सेना को नहीं चाहिए थी यह मोदी जी ने अडानी की मदद करने के लिए सेना को सौंपा है.

राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में लाखों युवा है जिनको पीएम मोदी ने बेरोजगार कर दिया नोटबंदी की, गलत तरीके से जीएसटी (GST) लागू किया. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब आपने रोजगार मांगा तो पीएम मोदी ने कहा कि पकोड़े बनाओ. जिस पर उन्होंने अपनी पार्टी के वादों को गिनाते हुए कहा कि हम अमेठी के युवाओं को पहली पक्की नौकरी देने जा रहे हैं. देश के बेरोजगार युवाओं को पहली नौकरी पक्की स्कीम में हम 1 लाख रुपये साल का देने जा रहे हैं. साथ ही पहली पक्की नौकरी स्कीम में 1 साल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

अमेठी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा जी को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि किशोरी लाल शर्मा आपके लिए 40 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. इनके साथ मेरे पिता जी ने 150 कोऑर्डिनेटर बनाए थे, उस समय किशोरी जी भी कोऑर्डिनेटर थे. किशोरी जी ने 40 साल अमेठी की जनता के लिए दिए हैं. इनको आप सांसद बनाए, ये लोकसभा में आपकी आवाज रखेंगे.

यह भी पढ़े:

‘ना बूढ़ा हुआ हूं..ना रिटायर हुआ हूं..अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’ – बृजभूषण शरण सिंह