Indian Air Force Jobs:12वीं पास के लिए इंडियन एयरफोर्स में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जान लें आवेदन की अंतिम डेट

अगर आप बाहरवीं पास आउट हैं, तो इंडियन एयरफोर्स में नौकरी पाने का आपके लिए बहुत ही अच्‍छा मौका है. इंडियन एयरफोर्स एयरमेन रिक्रूटमेंट के तहत यहां बहाली होनी हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर आप 22 मई से 5 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. दरअसल, इंडियन एयरफोर्स में एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्‍टेंट ट्रेड के पदों पर रिक्तियां निकली गई हैं. इन भर्तियों की पूरी डिटेल्‍स airmenselection.cdac.in पर आप सीख सकते है. खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए सिर्फ मेल कैंडिडेटस ही अप्लाई कर सकते हैं. उसमें भी एक शर्त यह है कि ये भर्तियां पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, झारखंड, चंडीगढ़, लददाख आदि के निवासियों के लिए ही है.

जान लें आवेदन की तारीखें

इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्‍टेंट रिक्रूटमेंट के तहत फॉर्म भरने की शुरुआत 22 मई से होगी. वहीं इसी लास्‍ट डेट 5 जून है. भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 जुलाई तक चंडीगढ़ में किया जाएगा.

क्‍या है योग्‍यता?

इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्‍टेंट के पदों पर भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थी का बारहवीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश में 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा 50% अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स भी किया हो. साथ ही बीएससी इन फॉर्मेसी किया हो, तो और बेहतर है.

क्‍या होगी आयुसीमा

इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्‍टेंट के पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी का जन्‍म 24 जून 2000 से 24 जून 2003 के बीच होना चाहिए. इसी तरह जिन अभ्‍यर्थियों ने फॉर्मेसी में डिप्‍लोमा या बीएससी किया हो, उनका जन्‍म 24 जून 2000 से 24 जून 2005 के बीच होना चाहिए.

इंडियन एयरफोर्स में कैसे किया जायेगा चयन

इंडियन एयरफोर्स एयरमेन ग्रुप वाई मेडिकल असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले अभ्‍यर्थी के डॉक्‍यूमेंटस का वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट होगा. अभ्‍यर्थियों को लिखित परीक्षा भी देनी होगी, इसमें पास होने के बाद एडाप्‍टिबिलिटी टेस्‍ट 2 और मेडिकल एग्‍जाम होगा.

यह भी पढ़ें:

काली मिर्च खाने से सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे, जानें नुकसान भी