CBSE बोर्ड 12वीं में 87.98% छात्र हुए पास, अब इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपने मार्क्स

सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 12वीं के छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के मामले में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत से अधिक छात्राएं पास हुई हैं। लड़कों के मुकाबले बोर्ड परीक्षा पास होने वाली लड़कियों की संख्या 6.4 प्रतिशत अधिक है।छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में 24,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1.16 लाख से ज्यादा है।

24,000 छात्रों के 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक

सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में 24,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1.16 लाख से ज्यादा।

ऐसे चेक करें CBSE 12वीं का रिजल्ट

Step 1: cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: होमपेज पर ‘सीबीएसई बोर्ड परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: नई विंडो पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

Step 4: अब रोल नंबर और जन्मतिथि (DoB) जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल टाइप करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 5: अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगा।

यह भी पढ़ें:

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए, अपनी डाइट में शामिल करे ये फल