हमारी खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण हमारा शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है. डायबिटीज से लेकर यूरिक एसिड जैसी प्रॉब्लम व्यक्ति का उठना बैठना तक मुश्किल कर देती है. यूरिक एसिड का लेवल जैसे ही हाई होता है वैसे ही शरीर के सभी जोड़े जाम होने लगते हैं. इनमें दर्द के साथ सूजन की भी समस्या होने लगती है. इसकी वजह से लोगो का जीना मुश्किल हो जाता है. यह प्रॉब्लम सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं, आज कल के युवाओं में भी देखने को मिल रहा हैं. इसकी वजह यूरिक एसिड लेवल का सामान्य से अधिक होना है. यूरिक एसिड ज्यादा शराब पीने, कम फिजिकल एक्टिविटी, हाई प्रोटीन डाइट और खान-पाने में लापरवाही के कारण बढ़ता है. हालांकि इसे डाइट नियंत्रित कर सही खानपान से कम किया जा सकता है.
अगर आप भी हाई यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं और गर्मियों के मौसम में यह प्रॉब्लम और भी बढ़ गई है तो इन फलों का रोजाना उपयोग शुरू कर दें. डाइट में इन फलों को शामिल करने से आपका यूरिक एसिड लेवल अपने आप कंट्रोल हो जाएगा. जोड़ों में जमा प्यूरीन के क्रिस्टल्स पिघलकर बाहर हो जाएंगे. जोड़ों में दर्द, सूजन से लेकर किडनी में पथरी से ही भी राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं कौन से वो 5 फल, जो हाई यूरिक एसिड के मरीजों को नियमित रूप खाने चाहिए…
रोजाना 100 ग्राम जामुन का करे सेवन
अगर आपका यूरिक एसिड लेवल हाई है तो रोजाना कम से कम 100 ग्राम जामुन का उपयोग शुरू कर दें. इसकी वजह जामुन का एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होना है, जो हाई यूरिक एसिड को नियंत्रित कर देता है. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है. इससे जोड़ों में होने वाली सूजन और दर्द से राहत मिलती है. एसिड लेवल बैलेंस रहता है.
कीवी का करे सेवन
टेस्ट में थोड़ी खट्टी लगने वाली कीवी यूरिक एसिड को कम करने में बहुत ही कारगर फलों में से एक है. इसमें विटामिन सी, ई, फोलेट से लेकर पौटेशियम भरपूर मात्रा में मिलते हैं. इसके रोजाना सेवन से शरीर में जमा टॉक्सिन बाहर हो जाता है. यह यूरिक एसिड को नियंत्रित रखता है.
सेब का करे सेवन
हर दिन सुबह उठते ही सेब का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है. यह आपकी स्किन को तो चमकदार बनाता ही है. यह यूरिक एसिड को भी फ्लश आउट कर देता है. सेब में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र में सुधार करता है. सेब खून में यूरिक एसिड को एकत्र होने से रोकता है. इसके सेवन से एनर्जी मिलती है. इसके लिए नियमित रूप से सेब का उपयोग करें.
चेरी का सेवन
छोटी सी चेरी यूरिक एसिड के मरीजों के रामबाण दवा साबित हो सकती है. यह फल खाने में मीठा होने के साथ ही विटामिन ए, के, सी, बी और विटामिन बी6 से भरपूर होता है. चेरी में कई मिनरल पाये जाते हैं, जो यूरिक एसिड को कम कर देते हैं. यह यूरिक एसिड का हाई होने से रोकते हैं.
केला का सेवन
हाई यूरिक एसिड के मरीजों क लिए केला भी बहुत जरूरी और फायदेमंद फलों में से एक है. यूरिक एसिड मरीज हर दिन एक केला जरूर खाएं. केले एनर्जी देने के साथ ही पेट को सही रखता है. यह यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल रखने में सहायता करता है.
यह भी पढ़े:
मुंह में बार-बार हो रहे सफेद छाले को हल्के में लेने की बिल्कुल भी भूल ना करें