HMD पहली बार अपने ब्रांड नेम के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, तो आइए जाने इसके फीचर्स

एक समय था जब सबकी जुबान पर बस Nokia के फोन का नाम रहता था. लेकिन जब से ये स्मार्टफोन के आने का सिलसिला शुरू हुए, नोकिया का क्रेज धीरे-धीरे कम हो गया है. पूरी दुनिया के फोन बाजार पर राज करने वाली नोकिया अब कही गायब सी हो गई है. इसकी पैरेंट कंपनी HMD इस साल फैसला किया है कि अब से नए फोन नोकिया के नाम से नहीं आएंगे. इसकी बजाय HMD ब्रांड नेम के साथ ही नए स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जाएगा. भारत के पहले HMD ब्रांड के फोन का भी ऐलान हो गया है, जिसका नाम HMD Arrow है.

HMD ने हाल ही में #HMDNameOurSmartphone कॉन्टेस्ट शुरू किया था. इसके दौरान लोगों को एचएमडी के नए स्मार्टफोन का नाम सुझाना था. इंडियन यूजर्स ने अपकमिंग हैंडसेट के लिए कंपनी को कई नाम सुझाए. आखिरकार, कंपनी ने लोगों की मांग पर अपने पहले फोन के लिए Arrow नाम को चुन लिया.

लोगों के द्वारा सुझाए गए नाम

HMD ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर स्मार्टफोन के नाम- HMD Arrow का खुलासा किया. स्मार्टफोन बेचने के लिए कंपनी एक खास स्ट्रेटेजी पर काम कर रही है. अलग-अलग इलाकों के लिए कंपनी अलग नाम से फोन बेच रही है. इंडियन यूजर्स ने Arrow के अलावा Indhumanoid, Manbha, Naruto और Brahmos जैसे नाम भी सुझाए थे.

लगभग इस फोन के जैसा होगा HMD Arrow

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HMD जिस फोन को Arrow के नाम से लॉन्च करेगी, यूरोप में उसे HMD Pulse के नाम से सेल किया जाता है. इस फोन को भारत में Pulse जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ ही मैदान में लाया जा सकता है. HMD Arrow नाम खासतौर पर केवल भारतीय बाजार के लिए ही रहेगा. अब देखना होगा Arrow नाम का स्मार्टफोन कंपनी को कितना फायदा देगा.

फीचर्स

HMD Arrow को 6.65 इंच 90Hz IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर की पावर और सिंगल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. OIS के साथ 13MP मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग के साथ ये एक सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है. फिलहाल, इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े:

डस्टबिन से कूलर बनाकर आप भी गर्मी को कर सकते है बाय बाय, कम कीमत में मिलेगी बड़ी राहत