लैपटॉप हमारे लिए एक जरूरी गैजेट है, खासकर तब से जब से ज्यादातर चीजें ऑनलाइन आ गई है। ऐसे में लगभग सबके पास लैपटॉप होता है। इसके अलावा कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से डिवाइस लाती रहती है।
इसी सिलसिले को जारी रखते हुए एचपी ने अपने HP 14 लैपटॉप को लॉन्च किया है। बता दें की इस डिवाइस को आप 40000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते है। आज हम इस डिवाइस का रिव्यू कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
HP 14 लैपटॉप के फीचर्स
अगर आप एक आडियल कंप्यूटिंग डिवाइस की तलाश में हैं तो HP 14 लैपटॉप आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस डिवाइस में Intel Core i3-N305 प्रोसेसर के साथ साथ 8GB रैम और 512GB स्टोरेड मिलता है। ये Windows 11 के साथ आने वाला सबसे अधिक डिमांड वाले उपकरणों में से एक है।
डिजाइन और प्रोसेसर
जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस लैपटॉप में 3.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला इंटेल कोर i3-N305 प्रोसेसर है ताकि आप आसानी से मल्टीटास्क कर सकें और अपने काम को समय पर पूरा कर सकें।
इसके साथ ही यह लैपटॉप कॉम्पैक्ट और हल्का है इसलिए आप इसे आसानी से अपने कही भी और कभी भी बैकपैक में ले जा सकते हैं। HP 14- लैपटॉप का डाइमेंशन 44.9 x 31.3 x 7.2 सेमी है और इसका वजन लगभग 1.41 किलोग्राम है। इससे इसे आसानी से संभाला जा सकता है।
कीबोर्ड
HP 14 लैपटॉप एक मजबूत, फुल लेंथ और एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए स्टैंडर्ड नोटबुक कीबोर्ड के साथ आता है, ताकि आप लंबे समय तक आराम से काम कर सकें। इसके अलावा, लैपटॉप हाई क्वालिटी वाले Li-Ion से लैस है,जो इप पर काम करते समय ज्यादा गरम होने या बैटरी फूलने की संभावना को खत्म करता है।
बजट फ्रेंडली और बैटरी
इस डिवाइस को इस्तेमाल करने में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 6 घंटे तक चल सकता है। इसके अलावा ये बजट फ्रेंडली है क्योंकि आप इसे 40000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसपर आपको 1 साल की वॉरंटी मिलती है।
हमारा फैसला
अगर आप स्कूल या ऑफिस के लिएएक बजट फ्रेंडली लेपटॉप खोज रहे हैं तो ये डिवाइस आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके अलावा इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है।
यह भी पढे –
जानिए,अखरोट एक सुपरफूड है जो खाने में तो अच्छा लगता ही है और सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है