xr:d:DAE91ccQSYU:61,j:29111062402,t:22062110

हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक अर्हता परीक्षा (TET) 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, पेन-पेपर मोड में होगी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शिक्षक अर्हता परीक्षा (TET) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, पंजाबी टीईटी, उर्दू टीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन हिमाचल प्रदेश स्कूली शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट – hpbose.org पर जाकर करना है. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 मई है.

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा का आयोजन 22 जून से दो जुलाई के बीच पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. टीईटी परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है-

टीईटी के लिए क्या है योग्यता

हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. कोई भी आवेदन कर सकता है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो यह सभी पदों के लिए भिन्न-भिन्न है. डिटेल जानकारी के लिएहिमाचल प्रदेश टीईटी 2024 का प्रॉस्पेक्ट्स देखें.

 हिमाचल प्रदेश टीईटी के लिए आवेदन शुल्क

जनरल और उनकी उप कैटेगरी- 800/- रुपये
ओबीसी/ST/SC/ दिव्यांग 500/-रुपये

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू-8 मई 2024
अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के)-28 मई 204
लेट फीस (300 रुपये) के साथ-31 मई 2024

हिमाचल प्रदेश टीईटी का शेड्यूल

परीक्षा तिथि समय
जेबीटी टीईटी 22-06-2024 प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
शास्त्री टीईटी 22-06-2024 अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक
टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी 23-06-2024 प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
भाषा शिक्षक टीईटी 23-06-2024 अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक
टीजीटी (कला) टीईटी 30-06-2024 प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
टीजीटी (मेडिकल) टीईटी 30-06-2024 02.00 अपराह्न – 04.30 अपराह्न
पंजाबी टीईटी 02-07-2024 प्रातः 10.00 बजे – दोपहर 12.30 बजे
उर्दू टीईटी 02-07-2024 अपराह्न 2.00 बजे से – अपराह्न 4.30 बजे तक

यह भी पढ़ें:-

किसना अभिनेत्री ईशा शरवानी याद है? यहां देखिए वह अब कितनी खूबसूरत दिखती हैं