घर पर आकर सर्विस देने वाले मार्केट में कई ऐप्स आ गए हैं जो बहुत ही कम पैसे में आप के घर के कई काम कर जाते हैं. चाहे किचन में चिमनी ठीक करना हो या फिर रूम में एसी को ठीक करना हो. बस इतना ही नहीं, होम सर्विसिंग वाले ये ऐप्स आप लोगों के बाथरूम की सफाई से लेकर और भी बहुत कुछ ऑफर करते हैं.
इन ऐप्स के आने के से लोगों की लाइफ बहुत आसान हो गई है क्योंकि बस फोन उठाना है और सर्विस बुक करना है. फेमस ऐप्स की बात करें तो इस समय बाजार में Urban Clap ऐप मौजूद है, इस तरह के कई और भी ऐप्स आपको मिल जाएंगे. ये तो हुई प्राइवेट कंपनी की बात, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एक ऐसा सरकारी ऐप भी है जो लोगों को होम सर्विस ऑफर करता है.
इस सरकारी ऐप का नाम है Sewa Mitra, लेकिन इस ऐप की एक ही प्रॉब्लम है और वह यह है कि ये ऐप केवल उत्तर प्रदेश में रहने वालों के ही काम आता है क्योंकि इस ऐप को यूपी सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए उतारा था.
सर्विस ऐसे करें बुक
अगर आप घर बैठे ही होम सर्विस का लुफ्त लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को सबसे पहले तो अपने फोन में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल करना होगा. ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप पर अकाउंट बनाएं. अकाउंट बनांने के बाद आप लोग ऐप में एड्रेस डालें और फिर जिस भी होम सर्विस बुक करना चाहते हैं आप उस सर्विस को बुक कर पाएंगे.
कम पैसे में कैसे मिलती है सर्विस?
अगर एसी में कुछ प्रॉब्लम आ जाए तो किसी मैकेनिक को बुलाने पर वह अच्छे-खासे पैसे मांगता है. लेकिन इन ऐप्स के जरिए अगर आप किसी टेक्नीशियन को बुलाते हैं तो आपका वही काम सस्ते में हो जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऐप्स लोगों को लुभाने के लिए कई शानदार ऑफर्स भी चलाते हैं और इन ऑफर्स की हेल्प से ही आप लोगों के पैसे बचते हैं.
यह भी पढ़ें:
हरी मिर्च का पानी पीने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, इस गंभीर बीमारी से मिलता है छुटकारा