आप के जेहन में यह बात आ रही होगी की आखिर यह Phone Tapping होता क्या है। Phone Tapping का मतलब है कि दो लोगों के बीच फोन पर हो रही बात को कोई तीसरा व्यक्ति सुन रहा है. फोन टैप होने का ये मतलब है कि आपके फोन में मौजूद सारे डेटा को चुराया जा रहा है. आइये जानते है कि भारत में फोन टैपिंग को लेकर क्या कानून है.
फोन टैपिंग को वायर टैपिंग या लाइन बगिंग के नाम से भी जाना जाता है. अगर कोई अनजान बिना व्यक्ति आपकी परमीशन के बिना आपकी बातचीत सुन रहा है तो ये मामल फोन टैपिंग का होता है. देश में द इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 के तहत फोन टैपिंग की जाती है.
अगर केंद्र या राज्य सरकार को लगता है कि पब्लिक सेफ्टी या देश की संप्रभुता पर किसी तरह का खतरा है, या फिर किसी दुर्घटना को रोकने के लिए सरकार फोन टैपिंग की इजाजत देती है. अगर केंद्र से फोन टैपिंग के लिए मंजूरी लेनी पड़ती है, इसकी मंजूरी गृह सचिव देगा. वहीं राज्यों में फोन टैपिंग की मंजूरी देने का शिकार राज्यों के गृह सचिव को है.
यह भी पढ़ें:
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन में सरकारी नौकरी पाने का है बेहतरीन मौका, यहां करे आवेदन