गर्मियों में अपने स्मार्टफोन को कूल डाउन करने के लिए असरदार टिप्स

गर्मियों की वजह से सभी के पसीने छूट रहे है  ये दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है इस भयानक गर्मी के बीच हम सभी इससे बचने के लिए नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में डिवाइस भी अपनी गर्मी हमको दिखाने में को कसर नहीं छोड़ रही है। हमारे स्मार्टफोन को ही ले लीजिए इतनी गर्मी में ज्यादा गर्म हो जाते हैं। यहां पर हम बात कर रहे है अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाए तो क्या करें,

फोन को दूर रखें

हम सभी अपना फोन हमेशा अपना फोन  अपने आप से चिपका कर रखते है और गर्मी के मौसम में भी यही काम करते है लोग फोन को अपनी जेब में ही रखते हैं। गर्मी में हमारा शरीर तो पहले से ही गर्म रहता है अगर हम फोन शरीर के साथ चिपककर रखेंगे तो फोन और भी गर्म हो सकता है।  गर्मी के मौसम में फोन को अपने शरीर से दूर रखिए।

रिस्टार्ट

अगर आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म महसूस हो रहा है तो उसे फिर से सामान्य करने के लिए थोड़ी देर के लिए फोन के इस्तेमाल को रोक दीजिए एक  ब्रेक दीजिए।  फोन ज्यादा ही गर्म हो तो आप फोन restart भी कर सकते हैं।

सूरज की रोशनी

फोन में बैटरी होती है। अगर फोन पर सीधे सूरज की रोशनी पड़ती है तो फोन गर्म हो सकता है। फोन को सामान्य करने के लिए आप किसी छाव वाली जगह पर फोन को कुछ देर तक के लिए रख सकते हैं।

एयरप्लेन मोड पर रखें

अगर आप काफी समय से अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में फोन गर्म हो सकता है। अगर आप एकसाथ कई सारे एप्स और फाइल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी फोन गर्म हो सकता है। फोन को ठीक करने के लिए आप एयरप्लेन मोड का सहारा ले सकते हैं। आप ऐसा करेंगे तो फोन को कुछ ही समय में सामान्य किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:प्ले स्टोर: गूगल ने दी अपने यूजर्स को बड़ी सौगात एक ही समय में एक से ज्यादा ऐप डाउनलोड करना हो गया और भी आसान