सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा मौका है। नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल की ओर से TGT और PGT के 500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अप्लाई प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी।
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन गूगल लिंक से भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी अप्लाई का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है।
कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको उसमें दिए गूगल लिंक पर क्लिक करके उसमें मांगी गई सभी डिटेल सही-सही भरकर सबमिट करना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म डायरेक्ट लिंक
For PGTs – https://forms.gle/MwsWtYLMbKpRySyW9
For TGTs – https://forms.gle/kCbtCWVHWQfRJMUe9
अप्लाई करने की आयु सीमा क्या है
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा एक्स एनवीएस टीचर के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कितना मिलेगा वेतन
PGT पदों पर चयनित होने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनकी पोस्टिंग नॉर्मल स्टेशन पर होगी उन्हें 35,750 रुपये प्रति महीना एवं हार्ड स्टेशन के लिए 42,250 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा। इसके अलावा TGT पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नॉर्मल स्टेशन के लिए 34,125 रुपये प्रति माह और हार्ड स्टेशन के लिए 40,625 प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा होगी भविष्यवाणी, यह खोलेगा आपकी पोल