उत्तर प्रदेश में जूनियर फूड एनालिस्ट पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, 15 मई तक कर सकते है आवेदन

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से जूनियर विश्लेषक- खाद्य के 417 पदों पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अप्लाई प्रक्रिया आज यानी 15 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी गई हैं। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इस भर्ती के लिए पूरी योग्यता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 तय की गई है।

कौन – कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी ने केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ माइक्रो साइंस/ डेरी केमिस्ट्री/ फूड टेक्नोलॉजी, फूड एवं न्यूट्रिशन/ वेटरिनरी साइंस में से किसी में भी पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का स्कोरकार्ड होना आवश्यक है।

क्या है आयु सीमा

इस भर्ती में अप्लाई के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

इस भर्ती में अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और अगले पेज पर Apply के लिंक पर क्लिक करें। अब आप मांगी गई सभी डिटेल सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये जमा करना होगा।

यह भी पढ़े:

अगर आप भी Gmail पर स्पैम मैसेज से है परेशान, तो इस ट्रिक से ऐसे करें अनसबस्क्राइब