शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चार दिनों में तमाम रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर ‘जवान’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं रविवार को तो फिल्म ने अपने तीन दिन की कमाई का ही रिकर्ड तोड़ दिया और सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज ने चौथे दिन यानी रविवार को अपने कैश रजिस्टर में क्या कारनामा अपने नाम किया है.

‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन की है छप्परफाड़ कमाई
साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद खास रहा है. जहां इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड के बादशाह की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर इतिहास रच दिया था तो वहीं अब किंग खान की लेटेस्ट रिलीज जवान उनकी पिछली मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का ही रिकोर्ड तोड़ रही है और धुंआधार कमाई कर रही है. जहां ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 53.23 करोड़ रुपये रही थी. तीसरे दिन ‘जवान’ ने 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसे जानकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ की रिलीज के चौथे दिन यानी संडे की कमाई 81 करोड़ रुपये रही है.
इसी के साथ ‘जवान’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 287.06 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जवान’ ने ‘पठान’, ‘केजीएफ 2’, ‘गदर 2’ सहित कईं फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
शाहरुख खान की ‘जवान’ का फीवर लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. फिल्म को देखने के लिए बैक-टूब बैक शो हाउसफुल चल रहे हैं इसी के साथ फिल्म टिकट काउंटर पर जमकर करोडों बटोर रही है. यहां तक चौथे दिन की छप्पर फाड़ कमाई से ‘जवान’ ने ‘पठान’, ‘गदर 2’ सहित तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि जहां ‘जवान’ ने चौथे दिन 81 करोड़ का कलेक्शन किया है तो वहीं ‘पठान’ की चौथे दिन की कमाई 51.5 करोड़ रुपये रही थी. जबकि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की 50.35 करोड़ रुपये, ‘बाहुबली 2’ की 40.25 और ‘गदर 2’ की 38.7 करोड़ रुपये रही है. इसी के साथ जवान चौथे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पोजिशन पर काबिज हो गई है.

एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार अभी और तूफान लाएगी ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. खैर ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल ‘जवान’ तहलका मचा रही है.

यह भी पढे –

 

चौथे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘Gadar 2’ की घट गई कमाई, ओएमजी 2 का भी हुआ बुरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *