Mumbai Indians ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में IPL के 17वें सीजन में Royal Challengers Bangalore के खिलाफ मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को हिटमैन Rohit Sharma और Ishan की जोड़ी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए इस मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया था। Rohit Sharma के बल्ले से इस मैच में भले ही 38 रनों की पारी देखने को मिली लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसे कारनामा कर दिया जो अब तक भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सिर्फ Virat Kohli ही करने में सफल हो सके थे।
टी20 क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम में Rohit Sharma ने पूरे किए 100 छक्के
Rohit Sharma ने RCB के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 3 शानदार छक्के भी लगाए, जिसके बाद वह वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे 8वें खिलाड़ी बन गए जिनके नाम टी20 क्रिकेट में एक ग्राउंड में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं Rohit Sharma से पहले भारत के लिए टी20 क्रिकेट में ये कारनामा Virat Kohli ने किया था, जिनके नाम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 फॉर्मेट में 132 छक्के दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni का नाम है जिन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 73 छक्के लगाए हैं।
टी20 फॉर्मेट में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल – 151 छक्के (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
क्रिस गेल – 138 छक्के (मीरपुर)
विराट कोहली – 132 छक्के (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
एलेक्स हेल्स – 126 छक्के (ट्रेंट ब्रिज)
एबी डी विलियर्स – 120 छक्के (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
एविन लुईस – 107 छक्के (बासेटेर्री)
इमरुल काइस – 100 छक्के (मीरपुर)
रोहित शर्मा – 100 छक्के (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
Mumbai Indians प्वाइंट्स टेबल में पहुंची 7वें स्थान पर
आरसीबी के खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत के बाद Mumbai Indians ने जहां शुरुआती 3 हार के बाद खराब हुए नेट रनरेट में भी सुधार किया तो वहीं अब प्वाइंट्स टेबल में टीम 7वें स्थान पर पहुंच गई है। Mumbai Indians ने अब तक 5 मुकाबले इस सीजन में खेले हैं, जिसमें 2 जीत के बाद टीम के जहां 4 अंक हो गए हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.073 का है। अब उन्हें इस सीजन अपना अगला मुकाबला घर पर ही 14 अप्रैल को गतविजेता Chennai Super Kings के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़े:
ईद के मौके पर Shahrukh और Salman के घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़ ,घंटो इंतजार के बाद बेकाबु हुए लोग