नोएडा पुलिस ने होली के दिन स्कूटी से स्टंट का और अश्लील हरकत का वीडियो वायरल करने वाले तीन आरोपि प्रीति, जमुना प्रसाद उर्फ पीयूष और विनीता को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली प्रीति, चित्रकूट के रहने वाले जमुना प्रसाद उर्फ पीयूष और कुलेसरा की रहने वाली विनीता के रूप में हुई है।
नोएडा के सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क के समीप दो युवतियों और एक शख्स को स्कूटी पर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। आज नोएडा सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूटी भी बरामद किया है.युवती समेत तीन गिरफ्तार, अश्लील हरकत कर वीडियो वायरल किया था इन्होंने कहा कि वो फेमस होना चाहते थे
होली के दिन स्कूटी से स्टंट का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर आईपीसी की धारा-279 (असावधानी से असुरक्षित वाहन चलाकर दूसरों का जीवन खतरे में डालना), 290 (लोक बाधा उत्पन्न करना), 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कार्य और गाने गाना), 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाला कार्य) व 337 (लापरवाही से कार्य करके चोट पहुंचाना) की धारा में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। वाहन पंजीकरण नंबर के आधार पर स्कूटी का 80500 रुपये का चालान किया गया था।
लड़कियों ने होली के दिन वेदवन पार्क के सामने अश्लील हरकतें करते हुए रील बनाई थी।वीडियो काफी वायरल हुआ.इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था। गिरफ्तार युवतियों ने दिल्ली मेट्रो में जमीन पर बैठकर वीडियो बनाया था। दोनों युवतियां अश्लीलता भरे अंदाज में एक दूसरे को रंग लगाती दिखाई दे रही है।दिल्ली मेट्रो की किरकिरी हुई थी।
स्कूटर पर स्टंट कर वीडियो बनाने के मामले में लड़कियों का कहना है कि मशहूर होने की वजह से उन्होंने कुछ नया करने की सोची और वीडियो बना लिया. उसे नहीं पता था कि उसका वीडियो ही उसे कानूनी तौर पर जेल भेजने पर मजबूर कर देगा. भारी भरकम चालान भरने के बाद स्टंट करने वाली लड़कियों ने कहा था कि उन्हें अपने किए पर पछतावा है और वे इतना महंगा चालान नहीं भर सकतीं.
नोएडा के डीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि वीडियो बनाने के साथ लापरवाही से स्कूटी चलाने वाले आरोपित व दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े:
प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में अंकिता लोखंडे ने फ्री में किया था काम