इंस्टाग्राम एक बार फिर से डाउन हो गया। एक महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है, यूजर्स को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं कर पाने से लेकर ऐप ओपन होने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी से यूजर्स बहुत परेशान हो रहे हैं
यूजर्स को हो रही है प्रॉब्लम :-
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर के यूजर्स ने Instagram चलाने में प्रॉब्लम का सामना करने की शिकायत की हैं. इसमें 83 प्रतिशत यूजर्स को ऐप एक्सेस में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 10 प्रतिशत यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने में परेशानी हो रही है, 7 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट लोड नहीं कर पाने की शिकायत दर्ज की हैं.
एक महीने में दूसरी बार Instagram डाउन :-
एक महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है, इस दौरान Instagram और facebook दोनों ऐप्स पर आउटेज की शिकायतें की गई थी. दुनियाभर के यूजर्स को उस दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस परेशानी पर मेटा ने रिप्लाई कर कहा था कि हमें पता है कि दुनियाभर के यूजर्स हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं इसके लिए हम इस पर काम कर रहे हैं.
X प्लेटफॉर्म पर यूजर्स उड़ा रहे इंस्टाग्राम का मजाक :-
इस महीने में दूसरी बार Instagram का ये हाल होने पर एलन मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स पर जाकर यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं. इसमें इंस्टाग्राम को लेकर बहुत मजाक बनाया जा रहा है. कई यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म ऐसे पोस्ट डाल रहे हैं जिनमें लिखा है कि इंस्टाग्राम बंद होते ही एक्स पर पोस्टों की बाढ़ आ जाती है. सभी लोग एक्स पर आकर पोस्ट करना शुरू कर देते है.
अभी फिलहाल मेटा की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है और ये प्रॉब्लम दुनियाभर में जारी है. संभवाना है कि जल्द ही ये परेशानी ठीक होगी.
यह भी पढ़ें: