उपचुनाव से दो दिन पहले भाजपा में शामिल हुईं धूपगुड़ी की पूर्व टीएमसी विधायक मिताली रॉय

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव से पहले क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व विधायक मिताली रॉय रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।रॉय ने 2016 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी के टिकट पर जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनावों में वह भाजपा के बिष्णु पद रॉय के हाथों यह सीट गंवा बैठी थीं।

 

रॉय का 25 जुलाई को निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया। धूपगुड़ी में उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार को होगा, वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी।रॉय भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, जलपाईगुड़ी से सांसद जयंत रॉय, डाबग्राम-फूलबाड़ी से विधायक शिखा चटर्जी और जिला इकाई के प्रमुख बापी गोस्वामी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।

 

उन्होंने कहा, “मैं टीएमसी में काम नहीं कर पा रही थी। मैं भारी मानसिक दबाव से गुजर रही थी। मैं धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए प्रचार नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसके लिए मजबूर किया जा रहा था। मैं भाजपा से जुड़ी, क्योंकि पार्टी केंद्र में सत्ता में है, जिससे मुझे क्षेत्र के विकास और लोगों की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।”इस अवसर पर मजूमदार ने कहा कि रॉय क्षेत्र की वरिष्ठ नेता हैं और वह लोगों की जरूरतों के बारे में अच्छी तरह से जानती हैं। उन्होंने दावा किया, “रॉय के भाजपा का हिस्सा बनने से पार्टी मजबूत होगी।”

 

शनिवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष द्विपेन प्रमाणिक टीएमसी में शामिल हो गए थे।टीएमसी ने धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए कॉलेज के प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की पत्नी तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोक गायक ईश्वर चंद्र रॉय पर भरोसा जताया है। उपचुनाव में कांग्रेस माकपा उम्मीदवार रॉय का समर्थन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *