नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में वह ट्विंकल खन्ना के शो ‘ट्वीक इंडिया’ पर बतौर गेस्ट नजर आईं. इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया. मसाबा ने बताया कि उनकी मां नीना गुप्ता खुद को उनके तलाक का दोषी मानती हैं.
मसाबा अपने एक्स हसबैंड प्रॉड्यूसर मधु मंतेना के बारे में बात करते हए बताती हैं कि ‘मेरी मां चाहती थी कि मैं जल्द से जल्द शादी कर लूं. वहीं जब मेरा तालाक हुआ, तो वह पूरी तरह से टट गईं. मेरी मां को भरोसा ही नहीं हो रहा थी कि हम अलग हो रहे हैं. वह कहती थीं कि अभी तो शुरू हुआ और अभी खत्म भी हो गया है. 2 साल ही तो हुए थे, तुम लोगों ने ज्यादा वक्त भी नहीं बिताया.’
नीना गुप्ता खुद को मानती हैं बुरी मां
मसाबा आगे कहती हैं कि ‘मैं शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती थी. लेकिन मेरी मां इसके सख्त खिलाफ थी. जब उन्हें हमारे रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने फौरन सारा सामान पैक किया और घर से निकलने को कहा. वहीं अगले ही दिन उन्होंने मेरी कोर्ट मैरिज करवा दी. उनका मानना था कि शादी के बिना कोई भी कभी भी छोड़ के जा सकता है. वह चाहती थी कि मैं वह गलती ना करूं जो उन्होंने की थी. यही वजह थी कि वह जल्द से जल्द मेरी शादी करवाना चाहती थी.’
मसाबा ने ये भी बताया कि वहीं जब मेरा तलाक हुआ तो वह बहुत दुखी हुईं. उन्होंने मुझे कहा कि ये सब मेरी गलती की वजह से हुआ है. मुझे तुम्हें शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहने देना चाहिए था. मैं बहुत बुरी मां हूं. हालांकि, अब मसाबा अपने दूसरे पति सत्यदीप मिश्रा के संग खुशहाल जीवन जी रही हैं. दोनों ने इसी साल जनवरी में बड़े सिंपल तरीके से शादी रचाई थी.
यह भी पढे –
सिर्फ बाल के लिए ही नहीं, पेट के लिए भी फायदेमंद है प्याज का पानी,जानिए