अमेरिकी डिवाइसेज कंपनी Apple अगले महीने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इसमें पिछले वर्ष पेश की गई iPhone 14 सीरीज की तुलना में कई अपग्रेड हो सकते हैं। आईफोन की नई सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं। नए आईफोन्स में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type-C पोर्ट हो सकता है।
9to5Mac की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 15 सीरीज के कुछ मॉडल्स में 35 W की चार्जिंग स्पीड होगी। यह मौजूदा आईफोन्स की तुलना में काफी सुधार होगा। iPhone 14 Pro में 27 W फास्ट चार्जिंग है, जबकि iPhone 14 में 20 W फास्ट चार्जिंग है। एपल ने पिछले वर्ष नया 35 W पावर एडैप्टर और डुअल USB Type-C पोर्ट पेश किए थे। आईफोन के रेगुलर और प्रो मॉडल्स के बीच कंपनी अंतर को बढ़ा रही है। इस वजह से 35 W की चार्जिंग स्पीड केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में हो सकती है।
एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने इससे पहले दावा किया था कि आईफोन 15 सीरीज में USB Type-C पोर्ट के जरिए कुछ कंपनी सर्टिफाइड केबल्स के साथ तेज चार्जिंग स्पीड मिलेगी। उन्होंने बताया था कि आईफोन 15 मॉडल्स के लिए एपल मेड फॉर आईफोन (MFi) चार्जर्स की फास्ट चार्जिंग परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करेगी।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB Type-C पोर्ट के साथ रीलॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर Aaron (@aaronp613) ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में बताया है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus को USB Type-C पोर्ट के साथ रीलॉन्च किया जा सकता है। EU और अमेरिका के कैलिफोर्निया में रेगुलेशंस के अनुसार, एपल अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट कर सकती है। पिछले वर्ष एपल में मार्केटिंग के सीनियर एग्जिक्यूटिव, Greg Joswiak ने बताया था कि EU के रेगुलेशंस का पालन करने के लिए आईफोन में USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। iPhone 15 का भारत में प्रोडक्शन शुरू किया जा रहा है। इससे एपल के चीन के मुख्य मैन्युफैक्चरिंग बेस और भारत में मैन्युफैक्चरिंग के बीच अंतर को घटाया जा सकेगा। एपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Foxconn की तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर की फैक्टरी में नए स्मार्टफोन्स की सप्लाई चीन मे कंपनी की फैक्टरियों से इनकी डिलीवरी के कुछ सप्ताह बाद करने की तैयारी हो रही है।
यह भी पढे –
इंटरनेट न होने पर भी काम करेगा गूगल मैप, ऐसे सेव करें ऑफलाइन लोकेशन