iFFalcon ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये स्मार्ट TV कंपनी की Q73 सीरीज में पेश किए गए हैं। ये 4K रिजॉल्यूशन वाले टीवी हैं जो QLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। सीरीज के अन्य टीवी से डिजाइन बहुत मिलता है, सिर्फ हल्का फुल्का अंतर इनमें दिया गया है। आइए जानते हैं कंपनी ने इन नए स्मार्ट TV में कौन से खास फीचर्स दिए हैं, और ये किस प्राइस में खरीदे जा सकते हैं।
iFFalcon Q73 4K QLED TV price in India
iFFalcon Q73 4K QLED TV की भारत में कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। इन्हें Flipkart पर उपलब्ध करवाया गया है। ई कॉमर्स साइट पर टीवी खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
iFFalcon Q73 4K QLED TV specifications
आईफालकॉन क्यू73 4के क्यूएलईडी टीवी 43, 50, 55, और 65 इंच डिस्प्ले साइज में आते हैं। टीवी में डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजल दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं। ये टीवी 4K UHD रिजॉल्यूशन में कंटेंट को सपोर्ट करते हैं। इनमें 90 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट है। रिफ्रेश रेट 60Hz का है। 43 इंच टीवी में 300 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। 50 इंच के टीवी में यह 360 निट्स है, जबकि 55 इंच और 65 इंच के टीवी में यह 450 निट्स है। टीवी में HDR10+, Dolby Vision और MEMC सपोर्ट भी दिया गया है।
साउंड की बात करें तो 43 इंच और 50 इंच मॉडल्स में बॉटम फायरिंग स्पीकर 30W आउटपुट के साथ दिए गए हैं। जबकि 55 इंच और 65 इंच के मॉडल्स में ये 56W आउटपुट के साथ आते हैं। रिच साउंड के लिए टीवी में Dolby Atmos और DTS Virtual: X का सपोर्ट दिया गया है। गेमिंग के शौकीनों के लिए टीवी में 120Hz गेम एक्सलरेटर, गेम बार, गेम मास्टर और ALLM मोड दिया गया है। ये सभी टीवी Google TV पर ऑपरेट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI 2.1 पोर्ट, WiFi, Bluetooth 5.0, और LAN पोर्ट दिया गया है।
यह भी पढे –
दो-दो शादी के बाद भी इस हसीना पर दिल हार गए थे Akkineni Nagarjuna