जानिए कैसे Dark Circles होंगे छूमंतर, केले के छिलकों में छिपा है इसका राज

आंखों से इंसान की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं. लोगों को अपनी ओर खींच लेने वाली आंखों की चाहत हर किसी की होती है. मगर कुछ चीजों की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे, जिन्हें आमतौर पर डार्क सर्कल के तौर पर जाना जाता है, हो जाते हैं. ये डार्क सर्कल आंखों की खूबसूरती में ग्रहण लगा देते हैं. यही वजह है कि हर कोई इनसे छुटकारा पाना चाहता है.

अब सवाल उठता है कि आखिर इन डार्क सर्कल्स से घर पर छुटकारा कैसे पाएं. अगर आप केला खाते हैं, तो आपके लिए समाधान इसी में छिपा हुआ है. दरअसल, केले के छिलकों से डार्क सर्कल दूर करने में मदद ली जा सकती है. पौटेशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे गुणों से भरपूर केले के छिलके के डार्क सर्कल्स दूर किए जा सकते हैं. आइए इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानते हैं.

पहला तरीका: डार्क सर्कल भगाने के लिए सबसे पहले आपको केले के छिलकों को लेना होगा. फिर इन्हें 15 से 20 मिनट फ्रीज में रखकर बाहर निकालकर अपनी आंखों के नीचे लगा लगाना होगा. कुल मिलाकर आपको 15 मिनट तक इन्हें आंखों के नीचे लगाना है. इसके बाद पूरा चेहरा धो लें. अगर आप बेहतर नतीजे चाहते हैं, तो आपको हफ्ते में से दो से तीन बार ऐसा करना होगा.

दूसरा तरीका: इस तरीके लिए आपको एलोवेरा जैला की जरूरत होगी. दरअसल, सबसे पहले केले के छिलकों को छोटे या कहें बारीक टुकड़ों में काटना होगा. फिर इसमें एलोवेरा जैल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करना होगा. जब ये तैयार हो जाए, तो इसे आंखों के नीचे लगा दें. कुछ देर ऐसा ही रखने के बाद चेहरा धो लें. इसका फायदा रात में लगाने पर ज्यादा मिलता है.

तीसरा तरीका: केले के छिलकों का पेस्ट बनाएं और फिर उसमें नींबू का थोड़ा सा रस मिला लें. ऊपर से थोड़ा सा शहद भी डालें. तैयार हुए पेस्ट को आंखों के नीचे अप्लाई करें. इस पेस्ट को आठ से दस मिनट तक छोड़ दें और फिर पानी से धोकर इसे हटा दें. ये तरीका न सिर्फ आंखों को नमी देगा, बल्कि डार्क सर्कल को दूर भी करेगा.

यह भी पढे –

 

ऐसा क्यों कहते हैं चीनी से लाख गुना बेहतर है शहद? ये कारण जान आप भी इस्तेमाल करने लगेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *