अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हुए हैं और अभी से इसके हाल बुरे हो गए हैं. अभिषेक और सैयामी की फिल्म एक्टिंग शानदार है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि गदर 2 की आंधी में घूमर बह गई है.
अभिषेक बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने पहले दिन भी कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था. वीकेंड पर ये कमाई थोड़ी सी बढ़ी थी लेकिन मंडे को क्लियर हो गया है कि घूमर को रेस से बाहर ही कर दिया गया है.
चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक घूमर ने पहले दिन .85 करोड़, दूसरे दिन 1.1 करोड़, तीसरे दिन 1.50 करोड़ और चौथे दिन करीब .50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 3.95 करोड़ हो जाएगा.
गदर 2 ने घूमर को किया रेस से बाहर
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 अपने आगे किसी फिल्म को टिकने नहीं दे रही है. उसी दिन रिलीज हुई ओएमजी 2 फिर भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाई लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई घूमर को तो गदर 2 ने रेस से ही बाहर कर दिया है. सनी देओल सब पर भारी पड़ रहे हैं और ऐसा ही अभिषेक बच्चन के साथ भी हुआ है. उनकी फिल्म क भारी नुकसान झेलना पड़ा.
ये है कहानी
घूमर की बात करें तो ये एक अनिनी नाम की क्रिकेटर की कहानी है. जो इंडियन टीम में खेलना चाहती है. उसका सिलेक्शन भी हो जाता है लेकिन उसका एक्सीडेंट हो जाता है और उसका हाथ कट जाता है. उसके बाद उसकी जिंदगी में कोच पदम सिंह सोढ़ी की एंट्री होती है और वह कैसे अनिनी को बॉलिंग के लिए ट्रेन करते हैं ये दिखाया गया है.
यह भी पढे –
Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का निधन, गोपालगंज के लिए फौरन रवाना हुए एक्टर