त्रिपुरा : एआरडी विभाग ने अफ्रीकी स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सूअरों को मारने का अभियान चलाया

त्रिपुरा सरकार के पशु संसाधन विकास (एआरडी) विभाग ने अफ्रीकी स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकने के लिए खोवाई जिले में सूअरों को मारने का अभियान चलाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिले के बाटापारा स्थित एक सूअर फार्म में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के

कारण कुछ सूअरों की मौत हो जाने के बाद शुक्रवार को यह अभियान चलाया गया।एआरडी के उप निदेशक प्राण कुमार दास ने कहा, ‘अफ्रीकी स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को बाटापारा गांव में कुल 14 सूअरों को मारा गया। अभियान खत्म हो गया है। हम दिशानिर्देश के अनुसार शनिवार को स्वच्छता और कीटाणुशोधन अभियान चलाएंगे।’

उन्होंने बताया कि दो निगरानी टीमें बाटापारा और दो अन्य नजदीकी गांवों में एहतियातन कदम उठा रही हैं, ताकि यह पता चल सकें कि स्वाइन फ्लू का कोई और मामला तो नहीं है। दास ने कहा कि त्रिपुरा सरकार ने अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के प्रकोप से बचने के लिए पड़ोसी राज्यों असम और मिजोरम से सूअर के बच्चों के आयात पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है।