प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कलाम अपने विन्रम व्यवहार और विशेष वैज्ञानिक प्रतिभा के कारण लोगों के प्रिय थे।भारत के अग्रणी वैज्ञानिकों में से एक कलाम ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कुछ किताबें लिखी थीं और वह खासतौर पर युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय थे, क्योंकि वह देशभर में उनके साथ संवाद करते रहते थे।
कलाम 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे और अपने आचरण एवं व्यवहार के कारण उन्हें हर राजनीतिक दल का सम्मान प्राप्त था। उन्हें ”लोगों का राष्ट्रपति” कहा जाता था, क्योंकि सर्वोच्च पद की जिम्मेदारियों के बावजूद वह आम जनता, खासतौर पर छात्रों से मिलने का वक्त निकाल लेते थे और यह आदत उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद भी बनी रही। कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में 1931 में हुआ था। 2015 में उनका निधन हो गया।