हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस लगातार उपद्रवियों को पहचान कर गिरफ्तार कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के ड्राइवर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक 92 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन अब भी कई लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं।
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस लगातार चिन्हित उपद्रवियों की धड़पकड़ कर रही है। पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग में दिख रहे हिंसा को भड़काने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उनको पकड़ रही है। पुलिस ने मंगलवार को अब्दुल मलिक के ड्राइवर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं सहित कुल 92 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपकों बता दें कि पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा मामले में 5 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें से 92 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं अब भी कई उपद्रवी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार उपद्रवियों के पास से असलाह, कारतूस भी बरामद किए हैं।