BharatPe के को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डॉयरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने मेडिकल लोन ऐप ‘जीरोपे’ (ZeroPe app) के साथ फिनटेक सेक्टर दूसरी बार एंट्री की है। Google Play Store लिस्टिंग के अनुसार, ‘जीरोपे’ को थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप किया है, जो 3, 6, 9 और 12 महीने के ड्यूरेशन का लोन प्रोवाइड करता है।
ZeroPe app ने लोन देने के लिए दिल्ली बेस्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मुकुट फिनवेस्ट के साथ पार्टरशिप की है, जो 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट प्री-अप्रूव मेडिकल लोन प्रोवाइड करता है। यह सर्विस खास तौर पर पार्टनरशिप वाले हॉस्पिटल्स में मिलती है।
ZeroPe ऐप अभी टेस्टिंग फेज में है। गूगल Play Store की लिस्टिंग के अनुसार जीरो पे को थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) कंपनी की तरफ से तैयार किया गया है। ग्रोवर ने भारतपे से बाहर होने के बाद इस कंपनी को शुरू किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कई डिजिटल फर्स्ट स्टार्टअप्स मरीजों को उनकी मेडिकल लोन संबंधी जरूरतों के लिए डेटा-बेस्ड मेडिकल लोन देते हैं जिसमे अस्पताल में एडमिट होने, होम केयर और क्रोनिक केयर मैनेजमेंट शामिल है।
ये ऐप्स अपने प्लेटफॉर्म पर हॉस्पिटल नेटवर्क, हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइड और गवर्नमेाट स्कीम को Integrate करते हैं। भारत के डिजिटल हेल्थकेयर मार्केट से 2030 तक 37 बिलियन डॉलर कर रेवेन्यू जेनरेट होने की उम्मीद है।