यूट्यूब झटके पर झटके अपने यूजर्स को क्यों दे रहा है, जैसा की कुछ दिनो पहले ही YouTube की तरफ से कुछ ऐसे एड लॉन्च हुए थे जिन को आप स्किप नहीं कर सकते है। यूजर्स को इससे झटका लगा था वो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बता चुके थे की यूजर्स इससे खुश नही है,आपको बता दें की YouTube की तरफ से यूजर्स को एक और बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें की YouTube पर लाइक बटन गायब हो गया जिसकी वजह से वीडियो से like का button गायब हो गया। जैसे की अभी फिलहाल ये बटन वापस आ चुका है।
यूट्यूब की इस शिकायत को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने से लेकर शिकायतें भी की हैं जिससे आता चला है की कुछ यूजर्स के लिए लाइक बटन नजर नहीं आ रहा थी। कई यूजर्स को बटन दिख भी रही थी तब भी इस के बाद भी वीडियो को लाइक कर पाने में परेशान हो रही थी।
YouTube की तरफ से कहा गया है की ये प्रकार का बग है, यदि आप एप को बंद करके फिर से on करते हैं तो like button काम करने लगेगा। इसके अलावा आप अपने YouTube एप को रीसेट भी कर सकते हैं।
वैसे यह एक technical problem की वजह से ऐसा हुआ था। जिसे अभी fix कर दिया गया है। Report की माने तो यह समस्या सिर्फ वेब यूजर्स के सामने आई थी। मोबाइल यूजर्स ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं हुई है। पहले भी इसी बग को लेकर यूजर्स की तरफ से शिकायत आई थी।
यह भी पढ़े:टिकट बुक कराने के लिए आप भी भूल चुके है पासवर्ड तो ऐसे करें रिकवर