सपनों का iPhone अब बजट में! जानें कैसे पाएं सस्ता iPhone 16 Pro

अगर आप एक नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। Apple का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 Pro, जिसे सितंबर 2024 में ₹1,19,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, अब भारी छूट के साथ उपलब्ध है।

📉 कीमत और डिस्काउंट डिटेल्स
iPhone 16 Pro के 128GB वेरिएंट को फिलहाल ₹1,12,900 में लिस्ट किया गया है।

बैंक ऑफर के तहत ₹3,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे कीमत घटकर ₹1,09,900 रह जाती है।

अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो और ज्यादा फायदा मिल सकता है।

👉 उदाहरण के तौर पर, अगर आप iPhone 11 Pro Max एक्सचेंज करते हैं, तो आपको नए iPhone 16 Pro पर ₹26,650 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।
इस तरह, सारे ऑफर्स के बाद iPhone 16 Pro की कीमत घटकर सिर्फ ₹83,250 रह जाती है।

⚠️ ध्यान दें: एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की ब्रांड, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।

🔍 iPhone 16 Pro के शानदार फीचर्स
डिस्प्ले: 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले

120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी

ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले

अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस

परफॉर्मेंस:

A18 Pro चिपसेट (3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित)

6-कोर GPU, जो पिछले प्रोसेसर से 20% फास्ट

USB 3 स्पीड और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

कैमरा:

ट्रिपल कैमरा सेटअप

48MP मेन सेंसर (ProRAW और HEIF सपोर्ट)

48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा

5X ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस

4K वीडियो रिकॉर्डिंग @120fps

बैटरी:

एक दिन तक चलने वाली लंबी बैटरी लाइफ

यह भी पढ़ें:

गूगल ला रहा है स्मार्ट AI फीचर्स और नया Android – पूरी जानकारी यहां