आंखों के नीचे काले घेरे छुपाने के लिए नही करना पड़ेगा कंसीलर का इस्तेमाल जब आजमाएंगे ये असरदार उपाय

ज्यादा देर स्क्रीन पर लगे रहने से या फिर अधिक समय लैपटॉप पर बिताने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या आम होती जा रही है इसको छुपाने के लिए महिलाएं न जाने कितना मेकअप करती रहती है। फिर भी ये नजर आ ही जाते हैं। इन  काले घेरे की वजह से आपका चेहरा मुरझाया हुआ दिखता है। काले घेरों को दूर करने के लिए आप घर मैं ही बहुत से उपाय कर सकते है।तरह-तरह के आई क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं। काले घेरे या डार्क सर्कल्स हो जाएं , चेहरे की सुंदरता को खराब कर देते हैं। आइए जानते है इसके कुछ असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में,

एलोवेरा

एलोवेरा चेहरे में नमी को बनाए रखने में मदद करता है और डार्क सर्कल कम होते हैं त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है और ठंडक पहुंचाता है।

आलू और खीरा

ये दोनो ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है आंखों के आसपास की सूजन को कम करने में और कालापन भी दूर करने में मदद करते है. कच्चे आलू और खीरे को कद्दूकस कर लें और रस को निचोड़ कर कॉटन की मदद से आंखों पर रखें. 10 मिनट बाद इन्हें साफ कर लें लाभ मिलेगा।

टमाटर

टमाटर नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं, आंखों के आसपास के रंग को कम करने में मदद करता हैं. टमाटर के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाए फिर ठंडे पानी से धो लें.

ठंडे टी बैग्स

काले घेरों से निपटने के लिए ठंडे टी बैग्स का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है. ग्रीन टी बैग का उपयोग करें. टी बैग को पानी में भिगोएं और रेफ्रिजरेटर में ठंडा करने के लिए रख दें इन्हें अपनी आंखों पर 15 मिनट के लिए  रखें. इसे नियमित करें।

बादाम का तेल

काले घेरों के लिए बादाम का तेल बहुत कारगर उपाय है। रात के समय कुछ बूंद बादाम तेल की हाथ में लेकर अपनी आंखों के नीचे हल्के हाथों से रब करें। इसे नियमित कुछ दिनो तक करने से आपको फर्क दिखने लगेगा।

यह भी पढ़े:गर्मियों के मौसम की वजह से क्या आपके भी बाल हो चुके चिपचिपे और ऑयली, तो तुरंत करें ये उपाय