स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हरकोई कर रहा है देखा जाए तो स्मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत बन चुका है. छोटे से छोटे काम को आप घर बैठे ही कर सकते है कई बिना भर निकले आप कोई भी सामना घर बैठे ही मंगवा सकते है आजकल के समय में हर कोई स्मार्टफोन का दीवाना हो चुका है. अब घर बैठे कोई समाना मंगवाना घंटे है या ओलबिना कैश के शॉपिंग कारण चाहते है तो सभी को स्मार्टफोन की जरूरत होती ही है कुछ लोगो को ऐसा लगता है की अक्सर पेमेंट हमेशा इंटरनेट की सुविधा से हो किया जा सकता है शॉपिंग करते समय या बिल पाए करते समय अक्सर ऐसा होता है की पेमेंट फस जाता है इसकी वजह से लोगों की परेशानी हो जाती है अब स्मार्टफोन से आप बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. अगर आप बिना इंटरनेट के पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन में USSD SERVICE एक्टिव होनी चाहिए और साथ ही आपके अकाउंट में पैसे होने चाहिए. इस पेमेंट की एक लिमिट होती है. इसमें UPI payment की लिमिट 2000 प्रति लेनदेन है और पूरे दिन की लिमिट 10 हजार रुपये है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है.आइए जानते है,
- बिना इंटरनेट के कैसे करें ऑनलाइन पेमेंट
फोन के डायलर में इस कोड *99# dial करके online पैसे transfer कर सकते हैं। Users USSD सर्विस का इस्तेमाल करके INTERNET का use कर पाएंगे।
UPI पेमेंट कैसे करें
- बिना स्मार्टफोन के UPI paymnet करने के लिए आपको सबसे पहले फोन #99 डायल करना है
- इसके बाद आपसे 1,2,3 नंबर पूछे जाएंगे, जिनमें से आपको एक विकल्प select करना होगा.
- अब आपके पास teansaction के लिए पूछा जायेगा, यहां आपको लेनदेन के टाइप को select करना है
- आपको जिस भी यूपीआई ID पर पैसे भेजने हैं, उसकी सारी detail अपने पास रखें.
- इसमें यूपीआई आईडी, फोन नंबर और बैंक account जैसी जानकारी शामिल हैं
- अब आपको जितना भी amount भेजना है, उसे दर्ज करें.
- इसके बाद आपसे UPI ID पूछी जाएगी, जिसे आपको दर्ज करना है
- इन सभी steps के बाद अब आपको send tap कर देना है।
था भी पढ़े:Avocado health benefits: आंखों के लिए फायदेमंद है एवोकाडो का इस्तेमाल