हिंदी सिनेमा के रोमांस के जादूगर यश चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता! उनकी फिल्मों में प्यार को जिस खूबसूरत तरीके से पेश किया गया, उसने हमेशा दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी फिल्मों के किरदार आज भी हमारी यादों में बसे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश चोपड़ा की खुद की लव लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही?
मुमताज के दीवाने थे यश चोपड़ा
यश चोपड़ा ने तो दुनिया को रोमांस करना सिखाया, लेकिन उनकी अपनी मोहब्बत अधूरी रह गई। जी हां, बात हो रही है 60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा मुमताज की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश चोपड़ा मुमताज के हुस्न और अदाओं पर इस कदर फिदा थे कि उन्होंने लगभग 1000 बार उन्हें प्रपोज किया था। मुमताज ने खुद पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था,
“यश मेरे घर आते थे और कहते, ऐ मोटी, आई लव यू यार… मुझसे शादी कर ले।”
दोनों का रिश्ता इतना गहरा था कि यश के बड़े भाई बी.आर. चोपड़ा भी उनकी शादी करवाने के लिए मुमताज के घर पहुंचे थे। लेकिन मुमताज का करियर उस वक्त बुलंदियों पर था और उनके घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। इसी के साथ ये लव स्टोरी अधूरी ही रह गई।
पामेला संग बंधा जीवन का बंधन
मुमताज से अलग होने के बाद यश चोपड़ा दिल्ली एक एग्जाम देने पहुंचे। वहीं उनकी मुलाकात हुई पामेला सिंह से। पहली मुलाकात में ही यश पामेला पर दिल हार बैठे। कुछ समय बाद बी.आर. चोपड़ा और उनकी पत्नी दिल्ली पहुंचे और पामेला के घरवालों से यश के लिए रिश्ता मांगा। दोनों परिवारों की सहमति से यश और पामेला शादी के बंधन में बंध गए और फिर यश ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें:
WhatsApp ला रहा है नया धमाकेदार फीचर, अब स्टिकर्स से भी कर सकेंगे रिएक्शन