WWDC 2024 के दौरान iOS 18 को लेकर कई जरूरी घोषणा की गई, जानिए इसके सभी खास फीचर्स

WWDC 2024 में, Apple ने iOS 18 के लिए कई नए features की घोषणा की है। Apple ने iOS 18 को लॉन्च कर दिया है,अभी के लिए यह केवल डेवलपर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। WWDC 2024 समारोह के दौरान iOS 18 की लॉन्चिंग हुई। जिसमें iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने की बहुप्रतीक्षित क्षमता भी शामिल है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को थर्ड-पार्टी ऐप की आवश्यकता के बिना सीधे अपने डिवाइस से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देगी

Apple ने आवे इवेंट के दौरान  iOS 18 को लॉन्च कर दिया है, यह केवल डेवलपर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो वो सामने आ चुके हैं,  iOS 18 को लेकर प्राइवेसी का ज्यादा ध्यान रखा गया है। इस आईफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है।

iOS 18 के साथ कॉल रिकॉर्डिंग

आईफोन में नया फीचर कॉल रिकॉर्डिंग के रूप में रिलीज किया गया है। इवेंट के दौरान iOS 18 के update के साथ users को iPhone में call recording की सुविधा मिलेगी। कॉल रिकॉर्डिंग का ये ऑप्शन  End और Mute दोनो ही बटन के साथ आपको मिलेगा। कॉल रिकॉर्डिंग के साथ users की privacy का भी ध्यान रखा गया है।

एपल की तरफ से अपना पहला पासवर्ड मैनेजर एप लॉन्च किया गया है जिसे Passwords नाम दिया गया है। एपल इसकी मदद से यूजर्स अपने सभी तरह के पासवर्ड को इस एप में सेव कर सकेंगे। ये एप एक एपल आईडी की मदद से सभी डिवाइसेज में काम करेगा। iOS 18 के साथ बिना टच किए ही आप एयरपॉड्स पर सिरी को इस्तेमाल कर सकते है। आप सिर्फ सिर हिलाकर सिरी के साथ बातचीत कर पाएंगे।

iPhone का Messages एप अब और स्मार्ट हो गया है। अभी तक इसमें किसी मैसेज को शेड्यूल करने की सुविधा नहीं थी लेकिन नए अपडेट के बाद किसी मैसेज को एक तय समय के लिए शेड्यूल कर सकेंगे। आपके द्वारा शेड्यूल किए गए समय पर मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा।

Apple ने iOS 18 के जरिए नोट्स एप में लाइव ऑडियो ट्रांस्क्रिप्ट पीचर दिया है। इसकी मदद से आप इसमें गणित के सवालों को भी हल कर सकेंगे। अगर  लिखने में कोई गलती होती हैं तो वह गलती हाईलाइट हो जायेगी।

यह भी पढ़े:INI CET 2024 के जुलाई सत्र के लिए आज से जारी होगी चॉइस फिलिंग प्रोसेस