अखिलेश की जनसभा में कार्यकर्ताओं ने जमकर किया जोश में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Loksabha election को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए बुधवार को गोपालपुर और सदर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने के लिए गए। सबसे पहले अखिलेश गोपालपुर विधानसभा के बिलरियागंज स्थित बघैला ताल में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया आपको बता दे की कार्यकर्ताओं का जोश इतना अधिक बढ़ गया कि उन्होंने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और मंच की तरफ बढ़ने का प्रयास किया। इसको वजह से भगदड़ की नौबत आ गई। इस मामले को पुलिस ने किसी तरह से संभाला।

अखिलेश की जनसभा में जोकि आजमगढ़ जनपद में कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर जोश में आकर हंगामा किया। जिसकी वजह से वहां पर भगदड़ मच गई। यह तक की पर्दों को भी फाड़ दिया। पुलिस ने भी जमकर लाठियां बरसाईं तो उन्होंने भी पुलिस पर पत्थर फेंके। मामला को बहुत ही मुश्किल से शांत कराया गया।

अखिलेश सदर विधानसभा के भदुली में जनसभा को संबोधित करने के लिए गए। यहां भी उनके कार्यकर्ताओं ने भगदड़ की स्थिति को उत्पन्न कर दिया पर्दों को फाड़ दिया। इस वजह से पुलिस ने भी लाठियां बरसाई। कार्यकर्ता, पुलिस पर पत्थर चलाने लगे। अखिलेश ने मंच से ही कार्यकर्ताओं को शांत कराया।

यह भी पढ़े:शाकाहारी या फिर मांसाहारी क्या है शरीर के लिए फायदेमंद