यूपीआई का इस्तेमाल आज देश भर में बड़े पैमाने पर हो रहा है। यह आजका सबसे बड़ा पेमेंट सिस्टम बन गया है। यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल छोटी से छोटी दुकान को लेकर बड़े से बड़े होटल के पेमेंट के लिए किया जा रहा है।
यूपीआई से पेमेंट करते समय कभी कुछ कई बार गड़बड़ी हो जाती है जैसे किसी को ज्यादा पेमेंट कर देते हैं और कई बार पैसे किसी और को देते हैं। अगर आप भी इसके शिकार हुए है तो ये जानकारी आपके काम आ सकती की है। यहां हम जानेंगे की यूपीआई पेमेंट को वापस पाने का क्या तरीका है,
अगर आपके पैसे गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं तो यह जानकारी आपको काम आने वाली है। आप को इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की website पर जाकर complain करनी होगी इसके बाद आपको पैसे वापस मिल जाएंगे
- सबसे पहले https://www.npci.org.in/ ki official website पर जाना होगा।
- अब दाई ओर में दिख रहे Get in touch के विकल्प पर click करें।
- इसमें से UPI पर click करें।
- उसके बाद आपको सामने एक menu खुलेगा जिसमें कई सारे विकल्प होंगे।
- इनमें से उस विकल्प को चुनें जिस संबंध में आपको शिकायत करनी हैं।
- गलत खाते में पैसे ट्रांसफर के लिए कंप्लेन में ट्रांजेक्शन के विकल्प पर click करें।
- अब जरूरी जानकारी भरकर form को submit करें।
- Complain करने के बाद कुछ दिनों में आपके पैसे वापस मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े:इस ड्राइफ्रूट के फेसपैक के इस्तेमाल से चेहरे पर आती है चमक