क्या आपके भी कंप्यूटर में ब्राउजिंग को लेकर दिक्कतें आ रही है। हम सभी आने रोजमर्रा में लैपटॉप का इस्तेमाल करते है, कुछ न कुछ कामों के लिए अक्सर इसका इस्तेमाल करन पड़ता है और जो ऑफिस से रिलेटेड कमा करते है उनका बिना लैपटॉप के काम ही नहीं चल सकता,अधिकतर लोग अपने काम के लिए अपना कंप्यूटर साथ में ही रखते हैं। इसके लिए आप का भी ब्राउजर का यूज करते हैं, जैसा की आप जानते है की इसमें बड़ी संख्या में information स्टोर होती है। वेबसाइट से लेकर डाउनलोड किए जाने तक की सारी जानकारी इसमें रहती है। आपके पासवर्ड की जानकारी, इसके अलावा ब्राउजर में भी ये सेव होता है। इसलिए ब्राउजर को साफ रखने भी जरूरी होता है ऐसा नही करने पर कंप्यूटर धीमा हो जाता है।जानिए कैसे अपको अपने कंप्यूटर में फास्ट ब्राउजिंग मिल सकती है,
कंप्यूटर की हिस्ट्री, ब्राउजर डेटा, कैशे, कुकीज और कई बेवजह की फाइल्स भी सिस्टम में स्टोरेज को घेर घेर लेती हैं। इसका सीधा असर सिस्टम के कार्य करने पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है की इन सभी को नियमित समय पर delete करते रहें। पीसी और कंप्यूटर को इससे फायदा मिलता है और ब्राउजिंग slow नही होती है।
अगर अपने ब्राउजर से कुकीज, कैशे और हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए,
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में chrome browser को open करें।
- इसके बाद ऊपर की ओर दाई तरफ तीन dot पर click करें।
- फिर more tools में जाकर clear browsing data पर click करें।
- वहां पर कुछ आपको कुछ बॉक्स दिखेंगे उनको select करें, जैसे ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोडिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डेटा।
- आप ब्राउजर की बेसिक सेटिंग की मदद से भी आप समय सीमा में बॉक्स में जाकर ऑल टाइम को सेलेक्ट करें।
- अंत में आप clear data button पर click कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: