गूगल क्रोम का आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। मोबाइल हो या लैपटॉप सभी जगह ब्राउजिंग के लिए क्रोम को इस्तेमाल किया जाता है। क्रोम के यूजर्स की गिनती काफी अधिक हैं। Google Chrome में आए दिन कुछ न कुछ नए फीचर्स आते ही रहते हैं कुछ ऐसे भी फीचर है जिन के बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं है। यूजर को गूगल क्रोम के एक परेशानी का सामना करना पड़ता है कि जब एक साथ कई सारे टैब ओपन करते हैं तो क्रोम का प्रोसेस स्लो हो जाता है। अब गूगल ने इस समस्या का भी हल ढूंढ लिया है।
गूगल की मानें तो क्रोम के लिए एक नए update पर काम कर रहा है। गूगल chrome browser के लिए “Browser Health” feature की टेस्टिंग की जा रहा है। यह फीचर आते ही यूजर्स अपने क्रोम ब्राउजर की हेल्थ को चेक कर अपने में सफल होंगे औरइसको मैनेज भी कर सकते है।
गूगल “Performance” को अपने मेन्यू से हटा रहा है। इस को हटाने के पुलीचे दो विकल्प यहां जोड़ा जा रहा है जोकि Memory Saver” और “Battery Saver” जैसे फीचर्स है।साथ ही एक और नया ऑप्शन भी है “Browser Health” यहां पर नजर आने वाला है इसके माध्यम से users मेमोरी और सीपीयू की क्रियाओं पर भी ध्यान दे पाएंगे और कंट्रोल भी कर पाएंगे। गूगल ने किसी भी फीचर की जानकारी आधिकारिक तौरपर ऐलान नही किया है।
यह भी पढ़े:जेईईसीयूपी परीक्षा 2024: परीक्षा आवेदन की आज अंतिम तिथि, जानें कैसे करें पंजीकरण