गूगल क्रोम का इस्तेमाल सभी लोग अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में करते हैं, इसको दुनिया भर के लोग विश्वसनीयता के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल हो या टैब सभी पर ही क्रोम का इस्तेमाल किया जाता है। क्या आपको पता है गूगल क्रोम पर काम करने वालों को कुछ चीजों के बारे में नहीं पता होता है या तो यूं कह लीजिए अधूरी जानकारी की वजह से क्रोम के कई फीचर्स का इस्तेमाल हम नही कर पाते है लेकिन आज हम यहां पर कुछ गूगल क्रोम की खास टिप्स के बारे में बताने जा रहें है जिसका इस्तेमाल कर आप भी क्रोम को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे आइए जानते हैं इनके बारे में,
- आप अपने कीबोर्ड की मदद से कुछ शॉर्टकट्स किस का इस्तेमाल कर सकते है जैसे,
- अगर आप कोई नया टैब खोलना चाहते है तो इसके लिए नया : Ctrl + T press करे।
- टैब को बंद करना चाहते है तो इस के लिए: Ctrl + W पर प्रेस करें।
- जो सबसे आखिरी में बंद हुए टैब को दोबारा खोलने के लिए: Ctrl + Shift + T press करे।
- अगर नया विंडो खोलना चाहते है तो इसके लिए: Ctrl + N प्रेस करें।
- अगर कई सारे टैब के बीच नेविगेट करना चाहते है तो: Ctrl + Tab या Ctrl + Shift + Tab प्रेस करें।
- अगर आप टैब पिन करना चाहते हैं तो इसके लिए टैब पर राइट-क्लिक करें और “Pin tab” ka विकल्प चुनें। टैब छोटा हो जाता है और गलती से भी बंद नहीं होता।
- क्रोम के एड्रेस बार को आप सर्च बार की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से कैल्कुलेशन, यूनिट कन्वर्जन और आप चाहे तो सीधे वेबसाइट्स को भी सर्च कर सकते हैं।
गूगल अकाउंट से साइन इन करने से आप अपने बुकमार्क्स जरूरी पासवर्ड्स और एक्सटेंशन्स को आसानी से सिंक करें ताकि जैसा की हमें पता है की डिवाइस चेंज करने पर समस्या होती है पर एक समान अनुभव प्राप्त करने के लिए इसकी मदद से आप दूसरे सिस्टम पर भी अपने पहले वाले सिस्टम के बुकमार्क, पासवर्ड, हिस्ट्री को सिंक करने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़े:लोकसभा चुनाव: उम्मीदवारों के सियासी भविष्य को लेकर ईवीएम के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से होगी शुरू