Apple ने अपने वॉलेट ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे आईफोन यूजर्स अब एक टैप की मदद से ही अपने पैसे भेज सकेंगे। साथ ही नए फीचर में कुछ और खास डाला, users बिना आवाज के भी अब सिरी को कमांड दे सकेंगे। ये फीचर्स इसके उपयोग को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए पेश किए गए हैं।
एपल की तरफ से सोमवार को अपने प्रोडक्ट्स को आधुनिक बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रांसक्रिप्शन, नेक्स्ट जनरेशन आईओएस18 समेत कई AI feature को लॉन्च किया है। यहां तक इसके वॉलेट को लेकर भी app में कुछ खास add किया गया है। इसके लिए टैप-टू-कैश सुविधा को भी शामिल किया गया है। इसकी मदद से user दूसरे व्यक्ति के iphone को सिर्फ हाथ में लेकर भुगतान कर सकेगा।
कंपनी ने अपने नए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से एपल वॉच के लिए भी यूजर्स अब अपनी घड़ी से ही रियल टाइम ट्रांसलेशन प्राप्त कर सकेंगे। यूजर्स वॉच फेस को भी कस्टमाइज करने में सक्षम होंगे।
ऐपल ने सैटेलाइट से मैसेज भेजने के लिए भी नई सुविधा लॉन्च की है जिसमें आईफोन 14 या उसके बाद वाले मॉडल से आप सैटेलाइट के जरिये मैसेज भेज सकेंगे। ये एसी जगहों पर भी काम करेगा जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होंगी।
एपल के नए फीचर की मदद से अब आप बिना आवाज के ही दे सकेंगे सिरी को कमांड। इसकी मदद से यूजर्स सिर हिलाकर सिरी को कमांड दे सकेंगे। यूजर्स फोन कॉल नहीं लेना चाहते हैं तो वे सिर ऊपर-नीचे हिलाकर कमांड दे सकते हैं।
स्मार्ट स्क्रिप्ट एप की मदद से आप नोट्स बनाने के लिए यूजर्स अपनी ही हैंडराइटिंग का इस्तेमाल कर जल्दी से टेक्स्ट को लिख सकेंगे।ये नोट्स यूजर्स की हैंडराइटिंग में ही दिखाई देगा।
एपल का मिश्रित रियलिटी (एमआर) हेडसेट विजन प्रो 28 जून से 8 देशों में उपलब्ध कराया जायेगा। इसकी कीमत की बात करें तो इसके लिए 2.88 लाख रुपये तय की गई है।