बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और रियलिटी शो जज फराह खान अब सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर फराह बॉलीवुड और टीवी के मशहूर सेलेब्रिटीज के साथ कुकिंग व्लॉग्स शेयर करती हैं। हाल ही में उनके नए व्लॉग में ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक शामिल हुईं। इस दौरान रुबीना ने फराह को एक ऐसी हेल्थ टिप दी, जिसने सभी को चौंका दिया!
रुबीना बोलीं- चिकन छोड़ दो, मिलेगा जबरदस्त फायदा!
फराह खान के घर पर शूट हुए इस कुकिंग व्लॉग के दौरान रुबीना दिलैक ने फराह को सलाह दी कि उन्हें चिकन खाना छोड़ देना चाहिए। रुबीना के मुताबिक, चिकन छोड़ने से फराह को अपने स्वास्थ्य में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रुबीना ने बताया कि उन्होंने और उनके पति अभिनव शुक्ला ने सात साल पहले ही नॉनवेज खासकर चिकन खाना पूरी तरह बंद कर दिया था। इस बदलाव की वजह बताते हुए उन्होंने कहा,
“जब हम दोनों वर्कआउट करते थे, तो हमारे हाथ-पैर सूज जाते थे और तलवों में भी काफी दर्द रहता था। हमें लगातार बेचैनी महसूस होती थी। फिर हमने चिकन छोड़ने का फैसला किया, और इसके बाद से हमारी हेल्थ में जबरदस्त सुधार हुआ!”
फिश खा सकती हैं, लेकिन चिकन नहीं!
जब फराह खान ने रुबीना से पूछा कि क्या उन्हें फिश भी नहीं खानी चाहिए? तब रुबीना ने जवाब दिया कि फिश खाना ठीक है, लेकिन चिकन पूरी तरह छोड़ देना चाहिए।
क्या फराह खान अब सच में छोड़ देंगी चिकन?
रुबीना दिलैक की सलाह पर विचार करते हुए फराह खान ने कहा कि वह चिकन छोड़ने की कोशिश जरूर करेंगी। उन्होंने अपने कुक दिलीप को भी हिदायत दी कि अब से खाने में चिकन कम पकाएं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में फराह खान का यखनी पुलाव और रोस्ट चिकन काफी फेमस डिशेस मानी जाती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फराह अपने मेन्यू से इन आइटम्स को हटा देंगी या फिर हेल्दी डायट के लिए कोई नया तरीका अपनाएंगी!
यह भी पढ़ें:
MWC 2025: HMD ने लॉन्च किए अनोखे ईयरबड्स, जो फोन भी चार्ज करेंगे